Advertisement

बिहारः राजद नेता की गोली मारकर हत्या

बिहार में आधा दर्जन बदमाशों ने पूर्व मुखिया और राजद नेता अरविन्द भगत उर्फ छन्नु भगत की गोली मारकर हत्या कर दी. हत्यारे अभी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं.

भगत से पहले उनके भतीजे की भी हत्या कर दी गई थी भगत से पहले उनके भतीजे की भी हत्या कर दी गई थी
परवेज़ सागर/BHASHA
  • समस्तीपुर,
  • 15 जनवरी 2016,
  • अपडेटेड 5:29 PM IST

बिहार के समस्तीपुर जिले में अज्ञात बदमाशों ने पूर्व मुखिया और राजद नेता अरविन्द भगत उर्फ छन्नु भगत की गोली मारकर हत्या कर दी. हत्यारों को पकड़ने के लिए विशेष टीम बनाई गई है.

यह वारदात समस्तीपुर जिले के मुफस्सिल थानांतर्गत आधारपुर गांव में हुई. 65 वर्षीय पूर्व मुखिया और राजद नेता अरविन्द भगत उर्फ छन्नु भगत शुक्रवार की सुबह अपने घर से थोडी दूरी पर एक चाय की दुकान में चाय पी रहे थे, तभी दो मोटरसाइकिल पर सवार छह बदमाशों ने वहां पहुंचकर उन पर अंधाधुंध गोलियां बरसा दी.

Advertisement

गोली लगने से मौके पर ही अरविन्द भगत उर्फ छन्नु भगत की मौत हो गई. वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने भगत के शव को कब्जे में लेने की कोशिश की लेकिन क्षेत्रवासियों ने उनका शव पुलिस को नहीं दिया.

पुलिस अधीक्षक सुरेश प्रसाद चौधरी ने बताया कि इस घटना से आक्रोशित लोगों ने भगत के शव को समस्तीपुर-ताजपुर मार्ग पर रखकर करीब चार घंटे तक जाम लगाए रखा. बाद में लोगों को काफी समझा-बुझाकर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा.

एसपी चौधरी ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है. हत्या किन कारणों से हुयी, इसकी जांच की जा रही है. अपराधियों की शिनाख्त कर ली गयी है. उनकी गिरफ्तारी के लिये एक विशेष टीम का गठन कर दिया गया है.

Advertisement

उल्लेखनीय है कि छह माह पूर्व अरविन्द भगत के भतीजे सिन्टू भगत की भी हत्या गोली मारकर कर दी गयी थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement