Advertisement

रेप केस: फरार आरजेडी विधायक की संपत्ति कुर्क

नाबालिग से रेप के आरोपी फरार राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) विधायक राजबल्लभ यादव के घर को रविवार को कुर्क कर लिया गया. इस मामले में विधायक के चार सहयोगियों को गिरफ्तार किया जा चुका है. आरोपी विधायक 9 फरवरी से फरार हैं. जिला सत्र न्यायालय ने उनकी अग्रिम जमानत याचिका पहले ही खारिज कर चुकी है.

आरजेडी विधायक राजबल्लभ यादव आरजेडी विधायक राजबल्लभ यादव
मुकेश कुमार/IANS
  • पटना,
  • 29 फरवरी 2016,
  • अपडेटेड 4:01 PM IST

नाबालिग से रेप के आरोपी फरार राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) विधायक राजबल्लभ यादव के घर को रविवार को कुर्क कर लिया गया. इस मामले में विधायक के चार सहयोगियों को गिरफ्तार किया जा चुका है. आरोपी विधायक 9 फरवरी से फरार हैं. जिला सत्र न्यायालय ने उनकी अग्रिम जमानत याचिका पहले ही खारिज कर चुकी है.

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि नवादा जिला न्यायालय के आदेश के एक दिन बाद जिले में विधायक के पैतृक गांव इंगलिश पथरा स्थित संपत्ति को कुर्क करने लिए पुलिस टीम रवाना की गई. इसमें नवादा और पड़ोसी जिले के पुलिसकर्मी शामिल थे. यह आशंका थी कि कुर्की की कार्रवाई के दौरान विधायक के समर्थक बाधा उत्पन्न कर सकते हैं.

कोर्ट ने किया अरेस्ट वारंट जारी
इस आशंका की वजह से आरजेडी विधायक के घर के पास बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किए गए थे. इनमें केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल और त्वरित कार्रवाई बल के जवान भी शामिल थे. पीड़ित नाबालिग लड़की नालंदा जिले की रहने वाली है. उसकी शिकायत पर अदालत ने विधायक के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है.

सीएम नीतीश ने दिया जवाब
गिरफ्तारी वारंट जारी होने के बाद से ही यादव फरार चल रहे हैं. उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस जगह-जगह छापेमारी कर रही है. विधानसभा में कानून व्यवस्था पर पूछे गए एक सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा था, 'वह कब तक फरार रहेंगे? कब तक? वह भाग नहीं सकते. अंतत: उन्हें कानून के कटघरे में खड़ा होना ही पड़ेगा.'

शराब पिलाकर रेप का आरोप
बताते चलें कि नवादा क्षेत्र से विधायक राजबल्लभ यादव को पार्टी से निलंबित कर दिया गया था. पुलिस में दर्ज शिकायत के अनुसार सुलेखा देवी नाम की एक महिला, नाबालिग लड़की को नालंदा जिले में 6 फरवरी को एक अज्ञात जगह पर ले गई. वहां जबरन शराब पिलाकर उसके साथ रेप किया गया. इसके बाद महिला ने उसे 30 हजार रुपये का लालच दिया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement