Advertisement

RJD नेता का अनोखा विरोध प्रदर्शन, विधान परिषद परिसर में लेकर पहुंचे 'गुनहगार' चूहा

राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के एमएलसी सुबोध कुमार राय ने अपनी पार्टी के दूसरे विधायकों के साथ मिलकर मुख्यमंत्री नीतीश सरकार के खिलाफ हल्ला बोला. आरजेडी ने आरोप लगाया कि नीतीश सरकार हर घटना के लिए चूहों को ही जिम्मेदार बता देती है. राबड़ी देवी भी इस प्रदर्शन में शामिल हुईं.

चूहा लेकर पहुंचे सुबोध कुमार राय, राबड़ी भी रहीं मौजूद (फोटो- रोहित कुमार) चूहा लेकर पहुंचे सुबोध कुमार राय, राबड़ी भी रहीं मौजूद (फोटो- रोहित कुमार)
रोहित कुमार सिंह
  • पटना,
  • 06 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 6:51 PM IST

  • बिहार सरकार के खिलाफ आरजेडी का प्रदर्शन
  • राबड़ी देवी के साथ कांग्रेस नेता भी हुए शामिल

बिहार सरकार के खिलाफ विधान परिषद परिसर में शुक्रवार को राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के एमएलसी सुबोध कुमार राय ने अनोखा विरोध प्रदर्शन किया. आरजेडी नेता चूहेदानी में जिंदा चूहा लेकर बिहार विधान मंडल परिसर में पहुंचे और फिर अन्य आरजेडी पार्षदों के साथ मिलकर बिहार सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया.

Advertisement

चूहों को जिम्मेदार ठहराती है बिहार सरकार

सुबोध कुमार राय के इस अनोखे विरोध प्रदर्शन में उन्हें पूर्व उपमुख्यमंत्री और आरजेडी नेता राबड़ी देवी समेत कांग्रेस विधायकों का भी साथ मिला. दरअसल, सुबोध कुमार राय ने बिहार सरकार के खिलाफ आरोप लगाया कि बिहार सरकार किसी भी घटना के लिए चूहों को जिम्मेदार ठहरा देती है.

ये भी पढ़ें- रोजाना 5 चूहे मारने के लिए रेलवे ने खर्च कर दिए 14 हजार रुपये

चूहों पर लगा था शराब पीने का आरोप

बता दें कि इसके पीछे की कहानी यह है कि कुछ साल पहले जब पटना के पुलिस थानों में पकड़ी गई शराब गायब हुई तो राज्य सरकार ने कह दिया कि चूहों ने शराब पी ली है. इसके साथ ही बिहार में आई बाढ़ के दौरान बांधों के टूटने की वजह भी चूहों को बताया गया था.

Advertisement

सुबोध कुमार ने 'गुनहगार' चूहे को पकड़ा

बिहार सरकार पर तंज कसते हुए सुबोध कुमार राय ने कहा कि उन्होंने असली गुनाहगार चूहे को पकड़ लिया है. चूहे ने शराब पी और बांधों को ध्वस्त किया है. सुबोध कुमार राय ने कहा कि बिहार सरकार इस चूहे को कड़ी से कड़ी सजा दे क्योंकि चूहा बिहार की बर्बादी के लिए जिम्मेदार है.

ये भी पढ़ें- यूपी: मुजफ्फरनगर में मिड-डे मील में मिला मरा हुआ चूहा, 9 बच्चों की हालत बिगड़ी

इसी दौरान राबड़ी देवी ने भी अपने एमएलसी का साथ देते हुए कहा कि कुछ साल पहले जब बाढ़ के दौरान बिहार में कई बांध टूट गए थे तो तत्कालीन जल संसाधन विभाग के मंत्री ललन सिंह ने चूहों को इसकी वजह बताया था. राबड़ी देवी ने कहा कि बिहार सरकार हर गड़बड़ी के लिए चूहों को जिम्मेदार ठहराती है, इसलिए उनकी पार्टी के एमएलसी ने चूहे को पकड़ा और विधान परिषद लेकर आए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement