Advertisement

BJP के खिलाफ रैली के लिए लालू ने भेजा इन विपक्षी नेताओं को न्योता

लालू यादव ने कार्यकर्ताओं से कहा कि वो 26 अगस्त को ही पटना आ जाएं ताकि कोई परेशानी ना हो. ट्रेन और बसों में किसी प्रकार की अभद्रता नहीं होनी चाहिए. उन्होंने ये भी निर्देश दिया कि रैली में अश्लील और ओछे नाच-गाने नहीं होना चाहिए.

सीएम नीतीश और लालू यादव सीएम नीतीश और लालू यादव
सुरभि गुप्ता/सुजीत झा
  • पटना,
  • 06 जुलाई 2017,
  • अपडेटेड 12:10 AM IST

आरजेडी 27 अगस्त को पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में विशाल रैली का आयोजन करने जा रही है. इस 'बीजेपी भगाओ, देश बचाओ' रैली में 24 लाख लोगों के भाग लेने का दावा किया जा रहा है.

इन नेताओं को आमंत्रण

रैली में हिस्सा लेने के लिए लालू प्रसाद यादव ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी एनसीपी के अध्यक्ष शरद पवार, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, बसपा अध्यक्ष मायावती, सामाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव, जेएमएम अध्यक्ष सिबू सोरेन, झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री बाबू लाल मरांडी और जनता दल यू के अध्यक्ष व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत वामपंथी और अन्य धर्म निरपेक्ष दलों के नेताओं को आमंत्रित किया गया है.

Advertisement

कार्यकर्ताओं को लालू का निर्देश

लालू प्रसाद यादव ने रैली की तैयारियों को लेकर समीक्षा की, जिसमें उनके तमाम नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए. लालू यादव ने कार्यकर्ताओं से कहा कि वो 26 अगस्त को ही पटना आ जाएं ताकि कोई परेशानी ना हो. ट्रेन और बसों में किसी प्रकार की अभद्रता नहीं होनी चाहिए. उन्होंने ये भी निर्देश दिया कि रैली में अश्लील और ओछे नाच-गाने नहीं होना चाहिए.

नीतीश कुमार को निमंत्रण

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा था कि अगर उन्हें आरजेडी की रैली में हिस्सा लेने का न्योता मिलेगा, तो वो जरूर जाएंगे. नीतीश कुमार ने ये भी कहा था कि अनौपचारिक न्योता मिल गया है. कुल मिला कर आरजेडी के लिए यह रैली राजनैतिक रूप से काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है.

अगर लालू जेल गए तो...

Advertisement

इससे पहले आरजेडी के स्थापना दिवस के अवसर पर लालू प्रसाद यादव ने कार्यकर्ताओं से पूछा कि अगर वो 27 अगस्त से पहले जेल चले जाएंगे तो क्या वो रैली में आएंगे सभी ने हाथ उठाकर कर 'हां' कहा था. चारा घोटाले के दो मामले में बड़ी तेजी से सुनवाई चल रही है. माना जा रहा है कि इन मामलों में लालू प्रसाद यादव को सजा हो सकती है. लालू की बातों से साफ है कि उन्हें भी इसकी आशंका है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement