Advertisement

चारा घोटाले की जांच पर अब आरजेडी उठायेगी सवाल

आरजेडी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवंश प्रसाद सिंह ने कहा है क‍ि तत्कालीन सीबीआई डायरेक्टर चारा घोटाले में में लालू यादव को अभियुक्त बनाने के पक्ष में नहीं थे लेकिन राकेश अस्थाना ने उन्हें इस मामले में घसीटा. अब देखिए क्या हाल है राकेश अस्थाना का. हम लोग सब कागजात खोज रहे हैं और इसपर सवाल उठाएंगे. 

प्रतीकात्मक फोटो (Photo: aajtak) प्रतीकात्मक फोटो (Photo: aajtak)
सुजीत झा
  • नई दि‍ल्ली,
  • 24 अक्टूबर 2018,
  • अपडेटेड 8:23 PM IST

देश की सबसे बडी जांच एजेन्सी सीबीआई पर उठ रहे सवालों से राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी)  को भी सवाल उठाने का मौका मिल रहा है. सीबीआई को सबसे ज्यादा कोसने वाली पार्टी आरजेडी, चारा घोटाले की जांच को लेकर हमेशा सवाल उठाती रही है.

इस मामले में आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव मुख्य आरोपी है और सजा काट रहे हैं. चारा घोटाले में सबसे पहले 1996 में राकेश अस्थाना ने ही लालू प्रसाद यादव के खिलाफ केस दर्ज किया था जब लालू यादव बिहार के मुख्यमंत्री थे और राकेश अस्थाना धनबाद में सीबीआई के एसपी थे.

Advertisement

'हम लोग सब कागजात खोज रहे हैं'

आरजेडी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवंश प्रसाद सिंह ने कहा, "तत्कालीन सीबीआई डायरेक्टर चारा घोटाले में में लालू यादव को अभियुक्त बनाने के पक्ष में नहीं थे लेकिन राकेश अस्थाना ने उन्हें इस मामले में घसीटा. अब देखिए क्या हाल है राकेश अस्थाना का. हम लोग सब कागजात खोज रहे हैं और इसपर सवाल उठाएंगे."

'सभी जगह संस्थाओं की विश्वसनीयता घट रही है'

सिंह ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब से आए हैं तब से इस तरह की संस्थाएं, ज‍िनपर देश भर का भरोसा और विश्वास है, वहां कोलाहल मचा हुआ है. चुनाव आयोग, सीबीआई, सीवीसी हो या सुप्रीम कोर्ट, सभी जगह हंगामा मचा हुआ है. सभी जगह इन संस्थाओं की विश्वसनीयता घट रही है. सुप्रीम कोर्ट के 4 जज प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हैं क‍ि लोकतंत्र खतरे में है. सिंह ने आरोप लगाते हुए कहा क‍ि जब सीबीआई के डायरेक्टर ने लिखा था कि राकेश अस्थाना को यहां नही होना चाहिए तो फिर क्यों नहीं उस समय हटाया गया.

Advertisement

क्या है मामला?

गौरतलब है कि सीबीआई ने राकेश अस्थाना और कई अन्य के खिलाफ कथित रूप से मीट कारोबारी मोइन कुरैशी की जांच से जुड़े सतीश साना नाम के व्यक्ति के मामले को रफा-दफा करने के लिए घूस लेने के आरोप में FIR दर्ज की थी. इसके एक दिन बाद डीएसपी देवेंद्र कुमार को गिरफ्तार किया गया. इस गिरफ्तारी के बाद मंगलवार को सीबीआई ने अस्थाना पर उगाही और फर्जीवाड़े का मामला भी दर्ज किया.

सीबीआई के निदेशक आलोक वर्मा और विशेष निदेशक राकेश अस्थाना के बीच छिड़ी इस जंग के बीच, केंद्र ने सतर्कता आयोग की सिफारिश पर दोनों अधिकारियों को छु्ट्टी पर भेज दिया. और जॉइंट डायरेक्टर नागेश्वर राव को सीबीआई का अंतरिम निदेशक बना दिया गया. चार्ज लेने के साथ ही नागेश्वर राव ने मामले से जुड़े 13 अन्य अधिकारियों का ट्रांसफर कर दिया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement