Advertisement

गुजरत के भावनगर में सड़क हादसा, 19 लोगों की मौत

गुजरात के भावनगर में शनिवार सुबह हुए एक भीषण सड़क हादसे में 19 लोगों की मौत हो गई और लगभग सात लोग घायल हैं. यह हादसा भावनगर के बावलियारी गांव के पास अहमदाबाद रोड पर हुआ.

घटनास्थल की तस्वीर घटनास्थल की तस्वीर
गोपी घांघर
  • भावनगर,
  • 19 मई 2018,
  • अपडेटेड 9:38 AM IST

गुजरात के भावनगर में शनिवार सुबह हुए एक भीषण सड़क हादसे में 19 लोगों की मौत हो गई और लगभग सात लोग घायल हैं. यह हादसा भावनगर के बावलियारी गांव के पास अहमदाबाद रोड पर हुआ. 

हादसा सीमेंट से भरे ट्रक के पलटने पर हुआ. रिपोर्ट के मुताबिक, मरने वाले सभी लोग भावनगर के सरतानपर गांव के मजदूर थे जो रोजगारी के लिए सूरत जा रहे थे. हादसे में मरने वाले लोगों में 3 बच्चे, 12 महिलाएं और 4 पुरुष शामिल हैं.

Advertisement

रिपोर्ट के मुताबिक, ट्रक में कुल 30 से ज्यादा लोग सवार थे. हादसे में घायल लोगों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज जारी है. इस घटना पर आगे की जानकारी का इंतजार है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement