Advertisement

जींद लाया गया कैप्टन पवन का पार्थ‍िव शरीर, आज अंति‍म संस्कार

जम्मू-कश्मीर के पंपोर इलाके में शनिवार शाम को आतंकी हमला हुआ. सैन्य प्रवक्ता के मुताबिक आतंकियों ने पहले श्रीनगर की तरफ जा रही सीआरपीएफ की बस पर फायरिंग की. इसके बाद आतंकी पास की एक इमारत में घुस गए और गोलीबारी शुरू कर दी. इस दौरान कैप्टन को गोली लगी और रविवार को इलाज के दौरान वह शहीद हो गए.

रोहित गुप्ता
  • पठानकोट/जींद,
  • 22 फरवरी 2016,
  • अपडेटेड 7:07 AM IST

जम्मू-कश्मीर के पंपोर में रविवार को आतंकी हमले में शहीद हुए 23 वर्षीय कैप्टन पवन कुमार का पार्थ‍िव शरीर वायुसेना के विशेष विमान से सोमवार को उनके घर जींद लाया गया. सोमवार को ही उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.

आखिरी फेसबुक पोस्ट पर झलका शहीद कैप्टन पवन कुमार का 'दर्द'

आतंकी मुठभेड़ में लगी थी गोली
पवन अपने मां बाप का इकलौता बेटा था. जम्मू-कश्मीर के पंपोर इलाके में शनिवार शाम को आतंकी हमला हुआ. सैन्य प्रवक्ता के मुताबिक आतंकियों ने पहले श्रीनगर की तरफ जा रही सीआरपीएफ की बस पर फायरिंग की. इसके बाद आतंकी पास की एक इमारत में घुस गए और गोलीबारी शुरू कर दी. इस दौरान कैप्टन को गोली लगी और रविवार को इलाज के दौरान वह शहीद हो गए.

Advertisement

पिता ने कहा- बेटे की शहादत पर गर्व है
शहीद के पिता राजबीर ने कहा, ‘मैंने देश के लिए अपना इकलौता बेटा न्यौछावर कर दिया. वह सैन्य दिवस के दिन पैदा हुआ था और वह सेना के लिए ही बना था.’ सोमवार को उनका पार्थ‍िव शरीर जींद लाने से पहले पठानकोट में उन्हें श्रद्धाजंलि दी गई.

गांव में होगा अंतिम संस्कार
सेना के प्रवक्ता ने बताया कि सोमवार को कैप्टन के गांव पूरे सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा. उत्तरी कमान के रक्षा प्रवक्ता ने आज कहा, ‘सेना की हरियाणा के लोगों से अपील है कि माटी के इस बहादुर लाल की अंतिम विदाई को वह अपना पूरा समर्थन दें.’

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement