Advertisement

लूटपाट के दौरान 500-1000 के नोट देख भड़के बदमाश, घरवालों की कर दी पिटाई

देशभर में 500 और 1 हजार के नोट पर लगे बैन का असर अब जुर्म की दुनिया पर भी दिखने लगा है. लूटपाट को अपना हथियार बनाकर वारे न्यार करने वाले बदमाश भी पसोपेश में हैं कि कहीं उनका पाला बैन लगे नोटों से ना पड़ जाए. कुछ ऐसा ही दिल्ली के करीब ग्रेटर नोएडा में देखने को मिला. वहां एक घर में लूटपाट कर रहे बदमाशों ने जब 500 और 1 हजार के नोट देखे, तो भड़क गए.

दिल्ली के करीब ग्रेटर नोएडा की वारदात दिल्ली के करीब ग्रेटर नोएडा की वारदात
मुकेश कुमार
  • ग्रेटर नोएडा,
  • 10 नवंबर 2016,
  • अपडेटेड 8:05 AM IST

देशभर में 500 और 1 हजार के नोट पर लगे बैन का असर अब जुर्म की दुनिया पर भी दिखने लगा है. लूटपाट को अपना हथियार बनाकर वारे न्यार करने वाले बदमाश भी पसोपेश में हैं कि कहीं उनका पाला बैन लगे नोटों से ना पड़ जाए. कुछ ऐसा ही दिल्ली के करीब ग्रेटर नोएडा में देखने को मिला. वहां एक घर में लूटपाट कर रहे बदमाशों ने जब 500 और 1 हजार के नोट देखे, तो भड़क गए. इसके बाद घरवालों से जमकर मारपीट की. हालांकि, नोट चेंज कराने की बात कहते हुए करीब लाखों रुपये लूट ले गए.

जानकारी के मुताबिक, ये वारदात ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर इलाके की है. यहां बदमाशों ने बीती रात एक कारोबारी के घर में धावा बोल दिया. करीब 5 हथियार बंद लुटेरे पड़ोस की दीवार फांदकर अंदर घुसे और घर में मौजूद सभी लोगों को हथियार की नोक पर ले लिया. बंधक बनाया और सारा सामान तसल्ली से खंगाला. लेकिन जैसे ही उन्होंने 1000 और 500 के नोट देखे उनकी गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया. इसके बाद बदमाश परिवार के सदस्यों को पीटने लगे. उनको जमकर गालियां देने लगे.

घरवालों का कहना है कि जाते-जाते नोटों को एक्सचेंज कराने की बात कहकर बदमाश अपने साथ कैश लेते गए. इसके अलावा करीब 10 तोले सोना, 2 किलो चांदी और 2.5 लाख रुपये कैश ले गए. पीड़ित परिवार ने कुछ ही दिन पहले ही एक प्लॉट का सौदा किया था, जिसका कैश घर में रखा था. शक है कि किसी अपने ने लुटरों के लिए मुखबिरी की है. इसकी वजह से लुटेरों ने उन्हें ही टार्गेट किया. इस वारदात ने करीम परिवार को सड़क पर ला दिया है. पुलिस मामला दर्ज कर लुटेरों की तलाश कर रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement