Advertisement

सोनीपत: 125 फुट लंबी सुरंग खोद बैंक से उड़ाए करोड़ों रुपये

पंजाब नेशनल बैंक की सोनीपत शाखा में करोड़ों की सेंधमारी कर शातिर चोरों ने हरियाणा में बीजेपी के पहले मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का जोरदार इस्तकबाल किया है. खट्टर के शपथ ग्रहण के ठीक अगले दिन सोनीपत के पंजाब नेशनल बैं‍क में करोड़ों की सेंध लगी. यह चोरी साधारण तरीके से नहीं बल्कि 125 फुट लंबी सुरंग खोदकर की गई.

हरियाणा के CM मनोहर लाल खट्टर हरियाणा के CM मनोहर लाल खट्टर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 28 अक्टूबर 2014,
  • अपडेटेड 4:26 PM IST

पंजाब नेशनल बैंक की सोनीपत शाखा में करोड़ों की सेंधमारी कर शातिर चोरों ने हरियाणा में बीजेपी के पहले मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का जोरदार इस्तकबाल किया है. खट्टर के शपथ ग्रहण के ठीक अगले दिन सोनीपत के पंजाब नेशनल बैं‍क में करोड़ों की सेंध लगी. यह चोरी साधारण तरीके से नहीं बल्कि 125 फुट लंबी सुरंग खोदकर की गई.

बैंक की मुख्य शाखा में सुरंग के जरिए सेंधमारी कर करोड़ों रुपये के जेवरात और नकदी चुरा ली गई. यह घटना हरियाणा के सोनीपत में गोहाना की है. हरियाणा सरकार की सबसे युवा मंत्री कविता जैन इसी विधानसभा क्षेत्र से है.

Advertisement

जाहिर है नई सरकार के ऊपर अपराध पर लगाम लगाने का दबाव बढ़ गया है.

सोमवार को बैंक खुलने पर इस चोरी का पता चला. मैनेजर ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद जांच शुरू हुई. चोरों ने बैंक से 40 लाख रुपये नगद चुराने के बजाय 90 लॉकरों को तोड़कर चोरी की. चोरी की बात पता लगने पर लोगों ने बैंक के सामने धरना दिया और अपने पैसों और गहनों की मांग करने लगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement