Advertisement

और एटीएम ही उखाड़ कर ले गए लुटेरे, खाली एटीएम बरामद

आप आए दिन एटीएम लूट की ख़बरे सुनते और देखते हैं. लेकिन राजस्थान के गंगानगर में तो लुटेरे एक बैंक का एटीएम ही उखाडकर साथ ले गए.

पुलिस अब लूटेरों की तलाश कर रही है पुलिस अब लूटेरों की तलाश कर रही है
परवेज़ सागर/BHASHA
  • गंगानगर,
  • 17 मार्च 2016,
  • अपडेटेड 5:26 PM IST

राजस्थान के गंगानगर जिले में अज्ञात लुटेरे एक बैंक का एटीएम उखाडकर ले गए. और उसमें भरे रुपये लूटकर खाली एटीएम को एक खेत में फेंककर फरार हो गए. पुलिस अब लूटेरों की तलाश कर रही है.

लूट का यह सनसनीखेज मामला सूरतगढ सिटी थाना क्षेत्र का है. गुरुवार की अल सुबह लुटेरों ने इस वारदात को अंजाम दिया. पुलिस अधीक्षक राहुल कोतकी ने बताया कि बस स्टैंड के पास बैंक आफ बडौदा का एटीएम लगा है. तड़के चार अज्ञात बदमाश एक स्कार्पियों कार में सवार होकर वहां आए.

Advertisement

उन चारों ने पहले गैस कटर से एटीएम मशीम काटा और फिर उसे उखाड़ कर अपने साथ ले गए. बाद में किसी अज्ञात स्थान पर लुटेरों ने एटीएम को काटकर उसमें से नौ लाख बीस हजार रूपये निकाले और एटीएम को बीरधववाल हैड के पास एक खेत में फेंककर फरार हो गए.

एटीएम लूट की सूचना मिलते ही पुलिस विभाग में हडकंप मच गया. पुलिस ने पूरे जिले की नाकाबंदी कर दी. लेकिन अभी तक लुटेरों का कोई सुराग नहीं मिल पाया है. पुलिस जिले की सीमाओं पर भी निगरानी कर रही है.

पुलिस अधीक्षक राहुल ने बताया कि एटीएम लूट मामले में बैंक प्रबंधन की लापरवाही सामने आई है. ना तो एटीएम में लगा सीसीटीवी कैमरा काम कर रहा था और ना ही वहां कोई चौकीदार तैनात था.

बैंक ऑफ बड़ौदा के प्रबंधक ने सिटी पुलिस थाने में अज्ञात लुटेरों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है. इस घटना के बाद जिला पुलिस अधीक्षक और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र सिंह ने मौके पर जाकर मुआयना भी किया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement