Advertisement

रोडरेज के बाद रिवॉल्वर की नोंक पर लूटपाट

दिल्ली के आनंद विहार थाने के ठीक सामने गुंडागर्दी, रिवॉल्वर लगाकर मारपीट और लूटपाट की सनसनीखेज वारदात सामने आई है. फिल्मी अंदाज में कार सवार कुछ लोगों ने शराब का जाम छलकाते हुए एक दूसरी कार को पीछे से तीन बार टक्कर मारी. कार सवार जैसे ही बाहर निकला रिवॉल्वर तानकर उसे बुरी तरह पीटा. सिर पर रिवॉल्वर की बट भी मारी. गोल्ड चेन और करीब आठ हजार रुपये लूट लिए. जाते-जाते मोबाइल तोड़ गए, ताकि पीड़ित पुलिस को सूचना न दे सके.

दिल्ली के आनंद विहार इलाके की घटना दिल्ली के आनंद विहार इलाके की घटना
मुकेश कुमार/चिराग गोठी
  • नई दिल्ली,
  • 12 अक्टूबर 2016,
  • अपडेटेड 7:02 PM IST

दिल्ली के आनंद विहार थाने के ठीक सामने गुंडागर्दी, रिवॉल्वर लगाकर मारपीट और लूटपाट की सनसनीखेज वारदात सामने आई है. फिल्मी अंदाज में कार सवार कुछ लोगों ने शराब का जाम छलकाते हुए एक दूसरी कार को पीछे से तीन बार टक्कर मारी. कार सवार जैसे ही बाहर निकला रिवॉल्वर तानकर उसे बुरी तरह पीटा. सिर पर रिवॉल्वर की बट भी मारी. गोल्ड चेन और करीब आठ हजार रुपये लूट लिए. जाते-जाते मोबाइल तोड़ गए, ताकि पीड़ित पुलिस को सूचना न दे सके.

हैरानी की बात है कि थाने के सामने इतना कुछ हुआ, लेकिन विक्टिम को पुलिस की मदद नहीं मिली. उल्टा पुलिस ने रात भर उसको एक थाने से अस्पताल और फिर दूसरे थाने के चक्कर कटवाए. आखिरकार सुबह जाकर आनंद विहार थाने में लूटपाट का केस दर्ज हुआ. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी का कहना है कि आरोपियों की गाड़ी का नंबर मिल गया है. छानबीन का जा रही है. फिलहाल किसी को अरेस्ट नहीं किया गया है. वारदात घोंडली गांव के निवासी रूपेश गौड़ के साथ हुई.

जानकारी के मुताबिक, रुपेश 10 अक्टूबर की रात 10:30 बजे अपनी कार से घर लौट रहे थे. उनके साथ में उनका छोटा भाई ओम शंकर था. हरगोविंद एंक्लेव के पास काले रंग की एक टाटा सफारी कार उनकी कार के बगल से तेज रफ्तार में गुजरी, जिससे वह बाल-बाल बचे. फिर उस कार ने उन्हें ओवरटेक करके रोका. कार सवार उनके साथ गाली-गलौज करने लगे. वह उनसे पीछा छुड़ाकर आगे बढ़ गए. आनंद विहार थाने के सामने फिर वही कार पीछे से आई. पीछे से तीन बार टक्कर मारी.

उस दौरान उस कार सवार में कुछ लोग शराब पीते नजर आ रहे थे. जैसे ही रूपेश ने कार रोकी, टाटा सफारी में सवार कुछ लोग बाहर आ गए. उन्हें गर्दन से दबोचकर मारा-पीटा. रिवॉल्वर से सिर पर वार किया. कुछ लोग बचाने आए तो उन्हें डराकर भगा दिया. गले से गोल्ड चेन और पर्स से कैश लेकर यू-टर्न लेकर फरार हो गए. रूपेश ने वारदात की सूचना पीसीआर को दी. पुलिस जगतपुरी थाने ले गई. तड़के 3 बजे आनंद विहार थाने में एफआईआर लिखी गई. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement