Advertisement

रॉबर्ट वाड्रा बोले- जनता चाहेगी तो लड़ूंगा चुनाव, मुरादाबाद होगी सीट

कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद और महासचिव प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा राजनीति में उतर सकते हैं. रॉबर्ट वाड्रा ने कहा कि अगर जनता चाहेगी तो वे राजनीति में आएंगे साथ ही चुनाव भी लड़ेंगे.

रॉबर्ट वाड्रा (फाइल फोट, साभार: पीटीआई) रॉबर्ट वाड्रा (फाइल फोट, साभार: पीटीआई)
aajtak.in/शरत कुमार
  • अजमेर,
  • 03 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 7:58 PM IST

  • जियारत करने अजमेर शरीफ पहुंचे रॉबर्ट वाड्रा
  • वाड्रा बोले- जनता चाहेगी तो राजनीति में आएंगे
  • रॉबर्ट वाड्रा ने कहा- हम देश छोड़कर जा नहीं सकते

अजमेर शरीफ में अपनी धार्मिक यात्रा पर आए रॉबर्ट वाड्रा ने आज अपने दिल की बात कह दी. कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद और महासचिव प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा राजनीति में उतर सकते हैं. रॉबर्ट वाड्रा ने कहा कि अगर जनता चाहेगी तो वे राजनीति में आएंगे साथ ही चुनाव भी लड़ेंगे. रॉबर्ट वाड्रा ने कहा है कि उनकी चुनाव लड़ने की पसंदीदा जगह मुरादाबाद ही रहेगी.

Advertisement

वाड्रा ने कहा कि हमें मेहनत करनी पड़ेगी, इतना आसान नहीं है, खुद को साबित करना पड़ेगा और उसके बाद जनता को लगता है कि मैं उनकी जिंदगी में कोई बदलाव ला सकता हूं तो मैं राजनीति में आऊंगा. मुरादाबाद से चुनाव लड़ने की उनकी इच्छा है. उन्होंने कहा कि मगर मैं सिर्फ मुरादाबाद से इसलिए चुनाव नहीं लड़ सकता क्योंकि वहां पर मेरी रिश्तेदारियां हैं. हमें वहां काम करना पड़ेगा. वाड्रा ने कहा कि राजनीति में आकर जनता की सेवा करना हमारा धर्म है और हम पब्लिक लाइफ में रहते हैं तो लोगों से मिलते-जुलते रहते हैं.

हर मुद्दे पर बात करते दिखे रॉबर्ट वाड्रा

अजमेर शरीफ आकर जियारत करने के बारे में वाड्रा ने कहा कि वह पूरे देश में धार्मिक यात्रा पर निकले हुए हैं और अजमेर शरीफ जैसे पवित्र जगहों पर जाकर वह हर किसी का आशीर्वाद लेना चाहते हैं. वाड्रा के इस धार्मिक यात्रा को सियासी यात्रा से जोड़ा जा रहा है. प्रेस के लिए आज वह अलग अंदाज में दिखे और हर किसी से दिल खोलकर हर मुद्दे पर बात करना चाहते दिखे.

Advertisement

वाड्रा बोले- देश छोड़कर जा नहीं सकते

वाड्रा ने कहा कि हमें चाहे जितना भी परेशान किया जाए, हम देश छोड़कर तो जा नहीं सकते हैं. यही के नागरिक हैं और यहीं रहकर अपनी बेगुनाही साबित करेंगे. प्रियंका गांधी को कांग्रेस की कमान लेने के सवाल पर उनके पति राबर्ट वाड्रा ने कहा कि यह फैसला कांग्रेस को और प्रियंका गांधी को करना है. इसमें मैं क्या बोलूं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement