Advertisement

BJP के स्टार प्रचारकों की लिस्ट देख भड़के वाड्रा, मौर्या का जवाब- ज्ञान न दें

बीजेपी ने वरुण गांधी और मुरली मनोहर जोशी और विनय कटियार को यूपी में पार्टी का स्टार प्रचारक बनाया है. इससे नाराज वाड्रा ने ट्वीट किया, 'दागी अतीत और अपने बयानों से महिलाओं का अपमान करने वाले व्यक्ति का नाम स्टार कैंपेनर लिस्ट में देखकर सच में हैरान हूं.'

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद और प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद और प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा
साद बिन उमर
  • नई दिल्ली,
  • 03 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 2:06 PM IST

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद और प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा यूपी विधानसभा चुनावों के लिए बीजेपी के स्टार प्रचारकों की लिस्ट देख खासे गुस्से में हैं.

दरअसल बीजेपी ने वरुण गांधी और मुरली मनोहर जोशी और विनय कटियार को यूपी में पार्टी का स्टार प्रचारक बनाया है. इससे नाराज वाड्रा ने ट्वीट किया, 'दागी अतीत और अपने बयानों से महिलाओं का अपमान करने वाले व्यक्ति का नाम स्टार कैंपेनर लिस्ट में देखकर सच में हैरान हूं.'

Advertisement

वाड्रा की यह टिप्पणी कटियार को लेकर हैं. कटियार ने कुछ दिनों पहले उनकी पत्नि प्रियंका गांधी की तुलना फिल्मी हिरोइन से करते हुए कहा था कि उनसे ज्यादा खूबसूरत कई महिलाएं चुनाव में बीजेपी की स्टार प्रचारक हैं.

वाड्रा को बीजेपी का जवाब
वहीं वाड्रा के इस बयान पर बीजेपी के यूपी अध्यक्ष केशव प्रसाद मोर्या ने कहा, 'रॉबर्ट वाड्रा बीजेपी को यह ज्ञान ना दें कि हमे किस से प्रचार करना है और किससे नहीं. विनय कटियार हमारी पार्टी के वरिष्ठ नेता हैं और यूपी विधानसभा चुनाव में पार्टी के स्टार प्रचारक हैं और बने रहेंगे.' उन्होंने कहा कि बीजेपी यूपी में भारी बहुमत से सरकार बनाने जा रही है.

मौर्या ने इसके साथ ही वाड्रा पर प्रहार करते हुए सवाल किया कि रॉबर्ट वाड्रा पहले देश की जनता को यह बताएं कि राजस्थान और हरियाणा में कोंग्रेस सरकार के समय पर ग़रीब किसानों की ज़मीन क्यों हड़पी.

Advertisement

कटियार पर पहले भी हमलावर वाड्रा
वाड्रा ने प्रियंका को लेकर इस कमेंट के लिए कटियार पर पहले भी निशाना साधा था. वाड्रा ने फेसबुक पन्ने पर लिखा था कि कटियार को अपनी टिप्पणी के लिए सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए.


वाड्रा ने कटियार के बयान को नारी विरोधी बताया और कहा कि ये हमारे कुछ राजनीतिक नेताओं की शर्मनाक मानसिकता को उजागर करता है. हम सभी महिलाओं का सम्मान करते हैं. उन्हें वस्तु समझने की बजाय बराबरी का हक देने की जरूरत है. एक समाज के रूप में हमें परिवर्तन लाने की जरूरत है. विनय कटियार को सार्वजनिक रूप से अपनी टिप्पणी के लिए माफी मांगनी चाहिए.

 

कटियार के विवादित बोल

बता दें कि आज तक से बातचीत के दौरान बीजेपी नेता कटियार ने कहा, 'प्रियंका गांधी सुंदर महिला हैं. अच्छा हैं वे प्रचार करें, बहुत दिनों से निकली नहीं हैं, लेकिन उनसे ज्यादा सुंदर महिलाएं तो बीजेपी में हैं, जिन्हें हम लगा देंगे.' उन्होंने कहा, 'जितना प्रियंका को खूबसूरत बताया जाता है, वो उतनी खूबसूरत नहीं हैं. हमारे यहां स्मृति ईरानी हैं जो जहां जाती हैं वहां भीड़ लग जाती है. वह उनसे कहीं ज्यादा भाषण देती हैं.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement