Advertisement

रॉबर्ट वाड्रा को अब एयरपोर्ट पर तलाशी देनी पड़ेगी

सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा को अब एयरपोर्ट पर अपनी तलाशी देनी पड़ेगी. उन्हें मिला विशेषाधिकार अब छीना जा रहा है. पहले भी इस बात को लेकर गांधी परिवार की आलोचना होती रही है.

रॉबर्ट वाड्रा रॉबर्ट वाड्रा
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 10 सितंबर 2014,
  • अपडेटेड 3:51 PM IST

सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा को अब एयरपोर्ट पर अपनी तलाशी देनी पड़ेगी. उन्हें मिला विशेषाधिकार अब छीना जा रहा है. पहले भी इस बात को लेकर गांधी परिवार की आलोचना होती रही है.

आर्थिक समाचार पत्र इकोनॉमिक टाइम्स ने बताया कि एविएशन मिनिस्टर अशोक गणपति राजू ने ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन (BCAS) के अधिकारियों के साथ सोमवार को एक बैठक की और उनसे कहा कि वे एयरपोर्ट्स में सिक्योरिटी जांच से छूट पाए लोगों की सूची छोटी कर दें. बताया जाता है कि मिनिस्टर ने कहा कि यह सूची आवश्यकता के आधार पर ही होनी चाहिए और सिर्फ सम्मान देने के लिए नहीं होनी चाहिए. गृह मंत्रालय इस बाबत एक पुनर्समीक्षा करेगा. वाड्रा का नाम सुरक्षा जांच से परे लोगों की सूची से हटा दिया जाएगा.

Advertisement

एयरपोर्ट पर सुरक्षा जांच से जिन लोगों को छूट मिली हुई है उनमें 30 तो महत्वपूर्ण पदवाले व्यक्ति हैं. इनमें भारत के राष्ट्रपति वगैरह हैं. इनके अलावा एसपीजी सुरक्षा वाले लोग भी हैं. इनके अलावा दो अन्य व्यक्ति हैं और उनमें एक तो दलाई लामा हैं और दूसरे रॉबर्ट वाड्रा हैं.

सिविल एविएशन मिनिस्टर ने कहा है कि सिक्योरिटी का कुछ मतलब होना चाहिए. यह सिर्फ शान बढ़ाने के लिए ही नहीं होना चाहिए. यह गृह मंत्रालय का फर्ज है कि वह इस बारे में विचार करे.

ध्यान रहे कि पहले इस आशय की खबरें छपने के बाद प्रियंका गांधी ने एसपीजी चीफ को पत्र लिखकर कहा था कि उन्हें और उनके पति तथा बच्चों को सुरक्षा में दी गई छूट वापस ले ली जाए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement