Advertisement

प्रियंका से बदसलूकी पर बोले वाड्रा- जरूरतमंदों के साथ आना अपराध नहीं

कांग्रेस स्थापना दिवस के मौके पर उत्तर प्रदेश के लखनऊ में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के साथ बदसलूकी का मामला सामने आया है. जिसको लेकर अब प्रियंका गांधी वाड्रा के पति रॉबर्ट वाड्रा ने कहा है कि प्रियंका आपने जो किया वह सही था और जरूरतमंद लोगों के साथ दुःख में होना कोई अपराध नहीं है. 

 रॉबर्ट वाड्रा  (फाइल फोटो-IANS) रॉबर्ट वाड्रा (फाइल फोटो-IANS)
aajtak.in
  • ,
  • 29 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 12:19 PM IST

  • प्रियंका गांधी के समर्थन में आए रॉबर्ट वाड्रा
  • कहा-किसी के दुख में शरीक होना गलत नहीं

कांग्रेस स्थापना दिवस के मौके पर उत्तर प्रदेश के लखनऊ में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के साथ बदसलूकी का मामला सामने आया है. जिसको लेकर अब प्रियंका गांधी वाड्रा के पति रॉबर्ट वाड्रा ने कहा है कि प्रियंका आपने जो किया वह सही था और जरूरतमंद लोगों के साथ दुःख में होना कोई अपराध नहीं है.

Advertisement

रॉबर्ट वाड्रा ने कहा, 'प्रियंका से जिस तरह महिला पुलिस ने बदसलूकी की उससे मैं बेहद परेशान हूं. एक ने उनका गला दबाया तो दूसरी ने उनको धक्का दिया और वह नीचे गिर गईं. हालांकि वह दृढ़ थीं और प्रियंका ने पूर्व आईपीएस अधिकारी एसआर दारापुरी के परिवार के सदस्यों से मिलने के लिए दोपहिया वाहन पर यात्रा की.' रॉबर्ट वाड्रा ने कहा कि प्रियंका मुझे आप पर गर्व है कि जिन लोगों को आपकी जरूरत है आप उन लोगों तक पहुंचीं. आपने जो किया वह सही था और जरूरतमंद लोगों के साथ या दुःख में होना कोई अपराध नहीं है.

प्रियंका गांधी ने की शिकायत

बहरहाल, प्रियंका गांधी के कार्यालय ने केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) को लिखित शिकायत दी है, जिसमें शनिवार को लखनऊ में उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा प्रोटोकॉल तोड़े जाने का जिक्र किया गया है. प्रियंका गांधी के कार्यालयीय सहयोगी संदीप सिंह ने सीआरपीएफ के महानिरीक्षक प्रदीप कुमार सिंह के नाम पत्र लिखा है. प्रियंका की सुरक्षा की जिम्मेदारी सीआरपीएफ के पास है.

Advertisement

संदीप सिंह ने दर्ज कराई शिकायत में लिखा है, "हजरतगंज के सर्किल ऑफिसर अभय मिश्रा पहले से इजाजत लिए बिना सुबह 8.45 बजे उस अहाते में घुस गए, जहां प्रियंका गांधी वाड्रा ठहरी हुई थीं. उन्होंने प्रियंका के कमरे से महज पांच मीटर की दूरी पर सुरक्षा प्रभारी सीआरपीएफ के जवान के साथ बक-झक की."

प्रियंका गांधी के सहयोगी ने लिखा, "वह सीआरपीएफ के जवान पर बरस पड़े और प्रियंका के कार्यक्रमों की सूची मांगी, जबकि सूची शुक्रवार को ही प्रशासन को दे दी गई थी. उन्होंने जानकारी छुपाने का आरोप लगाया और धमकी दी कि वह किसी तरह की सुरक्षा मुहैया नहीं कराएंगे. यहां तक कि इस अहाते से दो कदम भी बाहर जाने की इजाजत नहीं देंगे."

पुलिस से धक्का-मुक्की

बता दें कि प्रियंका गांधी जब सीएए के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान गिरफ्तार पूर्व आईपीएस अधिकारी एस.आर. दारापुरी के परिवार से मिलने जा रही थीं, उस दौरान उनके काफिले को रोका गया. उनके पैदल चलने के दौरान भी उन्हें रोकने की कोशिश की गई और उनके साथ धक्का-मुक्की की गई.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement