Advertisement

पराग्वे के झंडे को तिरंगा समझ बैठे रॉबर्ट वाड्रा, फजीहत हुई तो ट्वीट किया डिलीट

दिल्ली में मतदान के बाद रॉबर्ट वाड्रा ने स्याही लगी उंगली के साथ सेल्फी ट्वीट की, लेकिन उन्होंने भारत का तिरंगा झंडा लगाने के बजाय पराग्वे के झंडे का चिन्ह लगा दिया. इसकी वजह से लोगों ने उन्हें ट्विटर पर ट्रोल करना शुरू कर दिया.

मतदान के बाद रॉबर्ट वाड्रा ने सेल्फी ट्वीट की (फोटो-Twitter/@irobertvadra) मतदान के बाद रॉबर्ट वाड्रा ने सेल्फी ट्वीट की (फोटो-Twitter/@irobertvadra)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 12 मई 2019,
  • अपडेटेड 12:11 AM IST

लोकसभा चुनाव के छठवें चरण के लिए रविवार को सात राज्यों की 59 सीटों पर मतदान हुए. इस दौरान दिल्ली सहित देश के विभिन्न हिस्सों में राजनीतिक हस्तियां भी वोट डालने पहुंचीं. दिल्ली में कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी, कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने वोट डाले. प्रियंका गांधी के साथ उनके पति रॉबर्ट वाड्रा ने भी मतदान किया. मतदान के बाद रॉबर्ट वाड्रा ने स्याही लगी उंगली के साथ सेल्फी ट्वीट की, लेकिन उन्होंने भारत का तिंरगा झंडा लगाने के बजाय पराग्वे के झंडे का चिन्ह लगा दिया. इसकी वजह से लोगों ने उन्हें ट्विटर पर ट्रोल करना शुरू कर दिया.

Advertisement

रॉबर्ट वाड्रा ने ट्वीट किया, ' हमारा अधिकार, हमारी ताकत!  आप सभी को  वोट डालने के लिए बाहर निकलना चाहिए. हमें अपने प्रियजनों के लिए अच्छा अच्छा भविष्य तैयार करने के लिए उन सभी की मदद करने की जरूरत है जो हमारे देश को धर्मनिरपेक्ष और सुरक्षित बनाए.' लेकिन इस ट्वीट के साथ पराग्वे के झंडे का चिन्ह लगाने की वजह से ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए. इस दौरान कई लोगों ने रॉबर्ट वाड्रा की आलोचना की. ट्विटर पर घिरने के बाद वाड्रा ने अपना पुराना ट्वीट हटा लिया और नए सिरे से ट्वीट किया.

इससे पहले रॉबर्ट वाड्रा ने प्रियंका गांधी के साथ मतदान किया. प्रियंका गांधी ने कहा कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी से गठबंधन करने पर कांग्रेस को फायदा नहीं मिलता. उन्होंने कहा कि मुझे हिंसा का पुरस्कार स्वीकार नहीं है. प्रियंका गांधी ने कहा जनता वोट से जवाब देगी और कांग्रेस इस बार उम्मीद से ज्यादा सीटें जीतेगी. उन्होंने वोट डालकर खुद को दिल्ली की लड़की बताया.

Advertisement

बता दें कि लोकसभा चुनाव के छठे चरण में रविवार को मतदान करने वाले प्रमुख लोगों में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (यूपीए) की अध्यक्ष सोनिया गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी शामिल रहे. पश्चिम बंगाल इस बार भी हिंसक घटनाओं से अछूता नहीं रहा, जहां एक बीजेपी कार्यकर्ता की हत्या कर दी गई. सात राज्यों की 59 लोकसभा सीटों पर मतदान सुबह सात बजे से शुरू हुआ. कोविंद ने राष्ट्रपति भवन में एक मतदान केंद्र पर पत्नी के साथ वोट डालने के बाद स्याही लगी उंगली दिखाई.लेकिन ट्वीट करते हुए गड़बड़ी कर गए. ट्रोल होने के बाद रॉबर्ट वाड्रा ने नया ट्वीट किया.

इस चरण में कुल 10.17 करोड़ मतदाता मतदान के पात्र हैं. उत्तर प्रदेश की 14, हरियाणा की 10, पश्चिम बंगाल, मध्यप्रदेश और बिहार की आठ-आठ, दिल्ली की सात और झारखंड की चार सीटों पर मतदान हो रहा है.

चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़लेटर

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement