Advertisement

काबुल में इटली के दूतावास पर रॉकेट से हमला, एक सुरक्षाकर्मी घायल

स्थानीय लोगों ने बताया कि रविवार रात साढ़े नौ बजे इतालवी दूतावास पर रॉकेट से धमाका किया गया.

स्थानीय समयानुसार रात साढ़े नौ बजे हुआ हमला स्थानीय समयानुसार रात साढ़े नौ बजे हुआ हमला
स्‍वपनल सोनल
  • नई दिल्ली,
  • 17 जनवरी 2016,
  • अपडेटेड 11:35 AM IST

काबुल में चार देशों के बीच दूसरे दौर की बातचीत शुरू होने के बीच कुछ ही घंटों पहले इतालवी दूतावास पर रॉकेट से हमला किए जाने की खबर है. हमले के फौरन बाद घटनास्थल पर बड़ी संख्या में सुरक्षाबल और अग्नि‍शमन दल को तैनात कर दिया गया है. अभी तक इस हमले में एक सुरक्षाकर्मी के घायल होने की खबर है.

Advertisement

स्थानीय लोगों ने बताया कि रविवार रात करीब साढ़े नौ बजे इतालवी दूतावास पर रॉकेट से धमाका किया गया. दूतावास के परिसर से भारी मात्रा में धुएं को उठते हुए देखा गया है. जबकि इस ओर अभी ज्यादा जानकारी नहीं मिल पा रही है.

दूसरी ओर, पहले दौर की बातचीत की समाप्ति के बाद अफगानिस्तान, पाकिस्तान, अमेरिका और चीन शांति बहाली के लिए फ्रेमवर्क तैयार करने में जुट गए हैं. इस बाबत सोमवार को दूसरे दौर की बातचीत शुरू होगी. अफगानिस्तान को आशा है कि बातचीत के जरिए एक सकारात्मक नतीजों तक पहुंचा जा सकेगा. दूसरे दौर की बातचीत काबुल में होनी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement