Advertisement

क्या आपने देखा 'रॉकी हैंडसम' का टीजर?

बॉलीवुड अभिनेता जॉन अब्रा‍हम बहुत जल्द आपको एक फिल्म में नजर आने वाले हैं. जॉन अब्राहम बहुत जल्द रॉकी हैंडसम में लीड रोल में नजर आएंगे.

जॉन अब्राहम जॉन अब्राहम
दीपिका शर्मा/आर जे आलोक
  • मुंबई,
  • 25 जनवरी 2016,
  • अपडेटेड 11:39 AM IST

जॉन अब्राहम की फिल्म 'रॉकी हैंडसम' का टीजर रिलीज हो गया है. जॉन इसमें कबीर अहलावत के रूप में नजर आ रहे हैं.

जॉन इस फिल्म में 30 साल की उम्र के इंसान का किरदार निभा रहे हैं जो किसी भी तरह का नशा नहीं करता है लेकिन ये ऐसा किरदार है जिसका साल 2009 से पहले का कोई रिकॉर्ड कहीं भी उपलब्ध नहीं है. जॉन को लोग 'डेडली', 'डेंजरस' और 'रॉकी' के नाम भी जानते हैं लेकिन एक छोटी लड़की उसे 'रॉकी हैंडसम' बुलाती है.

Advertisement

फिल्म को निशिकांत कामत ने डायरेक्ट किया है जिन्होंने जॉन के साथ 'फोर्स' फिल्म भी बनाई थी और हाल ही में 'दृश्यम' जैसी थ्रिलर फिल्म भी बनाई है. रॉकी हैंडसम कहानी है एक पिता की जिसकी कोई बेटी नहीं है और एक 7 साल की बच्ची की जिसका कोई पिता नहीं है. एक्शन के साथ-साथ यह एक इमोशनल कहानी भी होने वाली है.

फिल्म का एक्शन विदेशी एक्शन डायरेक्टर्स ने डिजाइन किया है और 4 बेहतरीन गाने भी इस फिल्म में सुनने को मिलेंगे. फिल्म में जॉन अब्राहम के साथ श्रुति हसन, शरद केलकर और निशिकांत कामत भी दिखाई देंगे.

गोवा, मुंबई और पुणे में इस फिल्म की शूटिंग की गई है. 'रॉकी हैंडसम' 25 मार्च 2016 को रिलीज होगी.

देखें ट्रेलर...

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement