Advertisement

गैरी वेबर ओपेन टेनिस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंचे रोजर फेडरर

पूर्व विश्व नंबर वन स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर ने गैरी वेबर ओपेन टेनिस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बना ली है. जहां उनका मुकाबला क्रोएशिया के इवो कार्लोविच से होगा.

रोजर फेडरर (फाइल फोटो) रोजर फेडरर (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • हाले,जर्मनी,
  • 20 जून 2015,
  • अपडेटेड 8:35 PM IST

पूर्व विश्व नंबर वन स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर ने गैरी वेबर ओपेन टेनिस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बना ली है. जहां उनका मुकाबला क्रोएशिया के इवो कार्लोविच से होगा.

स्थानीय खिलाड़ी को हराया

विश्व रैंकिंग में दूसरे नंबर पर काबिज फेडरर ने स्थानीय खिलाड़ी फ्लोरियन मायेर को सीधे सेटों में 6-0, 7-6 से हराया. फेडरर ने पहला सेट सिर्फ 19 मिनट में जीतते के बाद दूसरे सेट को भी टाईब्रेकर में जीतकर एक घंटे से कुछ ही अधिक समय में मैच खत्म कर दिया. दूसरी तरफ कार्लोविच ने क्वार्टर फाइनल में टामस बर्डिच को 7-5, 6-7, 6-3 से हराया.

Advertisement

केई निशिकोरी भी जीते

दुनिया के पांचवें नंबर के खिलाड़ी जापान के केई निशिकोरी ने पोलैंड के जार्जी जानोविच को 6-4, 5-7, 6-3 से शिकस्त दी. वह सेमीफाइनल में फ्रांस के गेल मोनफिल्स और इटली के आंद्रेयास सेप्पी के बीच होने वाले मैच के विजेता से भिड़ेंगे.

एजेंसी

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement