Advertisement

US Open 2018: 55वीं रैंक वाले खिलाड़ी से हारकर बाहर हुए फेडरर

55वीं रैंक वाले 29 वर्षीय मिलमैन ने 20 बार के ग्रैंडस्‍लैम सिंगल्‍स चैंपियन रोजर फेडरर को 3-6, 7-5, 7-6, 7-6 से हराकर उनके अभियान पर ब्रेक लगा दिया.

रोजर फेडरर रोजर फेडरर
तरुण वर्मा
  • न्यूयॉर्क,
  • 04 सितंबर 2018,
  • अपडेटेड 1:16 PM IST

स्विट्जरलैंड के 37 वर्षीय दिग्गज टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर अपने छठे यूएस ओपन खिताब जीतने की दौड़ से बाहर हो गए. प्री-क्वार्टर फाइनल में फेडरर को ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जॉन मिलमैन से हार का सामना करना पड़ा है.

फेडरर यूएस ओपन में पहली बार शीर्ष 50 के बाहर रैंक वाले खिलाड़ी से हार गए. 55वीं रैंक वाले 29 वर्षीय मिलमैन ने 20 बार के ग्रैंडस्‍लैम सिंगल्‍स चैंपियन रोजर फेडरर को 3-6, 7-5, 7-6, 7-6 से हराकर उनके अभियान पर ब्रेक लगा दिया.

Advertisement

यह पहली बार है जब फेडरर यूएस ओपन में शीर्ष 50 के बाहर रैंक वाले खिलाड़ी से हार गए. अब ऑस्ट्रेलियाई मिलमैन बुधवार को अपने पहले ग्रैंड स्लैम क्वार्टर फाइनल में दो बार के चैंपियन नोवाक जोकोविच से भिड़ेंगे.

विजेंदर बोले: स्वप्ना की पुरस्कार राशि बढ़ाए पश्चिम बंगाल सरकार

फेडरर इस समय पुरुष सिंगल्‍स ने दुनिया के नंबर दो खिलाड़ी हैं. जोकोविक ने अपने प्री-क्वार्टर फाइनल मैच में पुर्तगाल के जोआओ सोउसा को सीधे सेटों में 6-3, 6-4, 6-3 से मात देकर अंतिम-8 में प्रवेश हासिल कर लिया है.

उधर, महिला वर्ग में रूस की मारिया शारापोवा को भी टूर्नामेंट में हार का सामना करना पड़ा है. स्‍पेन की कार्ला सुआरेज नावारो ने शारापोवा को सीधे सेटों में 6-4, 6-3 से मात दी. सोमवार को ही अपना 30वां बर्थडे मनाने वाली नावारो ने इस जीत के साथ क्‍वार्टर फाइनल में जगह बना ली है. शारापोवा वर्ष 2006 में यूएस ओपन चैंपियन रही थीं.

Advertisement

यूएस ओपन की छह बार की चैंपियन सेरेना विलियम्स ने गैरवरीयता प्राप्‍त काइया कैनेपी को रविवार को 6-0, 4-6, 6-3 से हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह पक्की कर ली है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement