Advertisement

फेडरर की जीत लेकिन इस फैसले से नडाल बने रहेंगे नंबर-1

इस मुकाबले में फेडरर ने शानदार खेल दिखाया. अपने करियर में 19 ग्रैंड स्लैम खिताब जीत चुके फेडरर ने मार्टिन को 6-7 (5-7), 6-4, 6-3 से मात दी. फेडरर को 2012 और 2013 के संस्करण में मार्टिन ने फाइनल में मात दी थी.

रोजर फेडरर रोजर फेडरर
अमित रायकवार
  • नई दिल्ली,
  • 30 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 3:58 PM IST

स्विट्जरलैंड के स्टार टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर ने आठवीं बार स्विस इंडोर्स बासेल टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम किया. फेडरर ने फाइनल मैच में अर्जेटीना के जुआन मार्टिन डेल पोटरो को मात देकर इस खिताब पर कब्जा जमाया.

फेडरर ने जीता इंडोर्स बासेल टूर्नामेंट

इस मुकाबले में फेडरर ने शानदार खेल दिखाया. अपने करियर में 19 ग्रैंड स्लैम खिताब जीत चुके फेडरर ने मार्टिन को 6-7 (5-7), 6-4, 6-3 से मात दी. फेडरर को 2012 और 2013 के संस्करण में मार्टिन ने फाइनल में मात दी थी.

Advertisement

जिम्मी कोनोर्स से पीछे हैं फेडरर

इस खिताब के साथ फेडरर ओपन एरा के दूसरे सबसे बेहतरीन टेनिस खिलाड़ी बन गए हैं. वह चेक गणराज्य के खिलाड़ी इवान लेंडल से एक खिताब पीछे हैं, वहीं अमेरिका के दिग्गज जिम्मी कोनोर्स से 14 खिताब पीछे हैं.

पेरिस मास्टर्स में नहीं खेलेंगे फेडरर

साल 2017 रोजर फेडरर के लिए शानदार रहा है. उन्होंने कई बड़े टूर्नामेंट अपने नाम किए. लेकिन उन्होंने साफ कर दिया कि वो पेरिस मा्स्टर्स टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं लेंगे. जिसके बाद राफेल नडाल इस साल नंबर एक के पायदान पर काबिज रहेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement