Advertisement

सानिया रोम मास्टर्स के सेमीफाइनल में, पेस और बोपन्ना बाहर

भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ने गुरुवार को रोम मास्टर्स के महिला युगल वर्ग के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया. वहीं, लिएंडर पेस और रोहन बोपन्ना को पुरुष युगल वर्ग में अपने-अपने मैच हारकर दूसरे दौर से टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा.

Rohan Bopanna Rohan Bopanna
aajtak.in
  • रोम,
  • 14 मई 2015,
  • अपडेटेड 12:18 AM IST

भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ने गुरुवार को रोम मास्टर्स के महिला युगल वर्ग के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया. वहीं, लिएंडर पेस और रोहन बोपन्ना को पुरुष युगल वर्ग में अपने-अपने मैच हारकर दूसरे दौर से टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा.

सानिया और स्विट्जरलैंड की मार्टिना हिंगिस की शीर्ष वरीय जोड़ी ने सीधे सेटों में जर्मनी की जुलिया जॉर्जेस और स्पेन की सिल्विया सोलेर-इस्पिनोसा को एक घंटे 12 मिनट चले क्वार्टर फाइनल मुकाबले में 6-4, 6-3 से हराया. सानिया और हिंगिस की जोड़ी पूरे मैच में हावी दिखी. इस जोड़ी ने 107 अंकों के मुकाबले में 62 अंक हासिल किए.

जबकि भारत के रोहन बोपन्ना और रोमानिया के उनके जोड़ीदार फ्लोरिन मेर्गिया रोम मास्टर्स टूर्नामेंट के पुरुष युगल मुकाबलों के दूसरे दौर में हार गए. बीते सप्ताह मेड्रिड ओपन खिताब जीतने वाले बोपन्ना और मेर्गिया को हॉलैंड के जीन जूलियन रोजर और रोमानिया के होरिया टेकाउ ने 2-6, 7-5, 8-10 से हराया.

Advertisement

यह मैच एक घंटे 25 मिनट चला. तीसरे वरीय डच-रोमानियाई जोड़ीदारों के साथ बोपन्ना और मेर्गिया की यह पहली भिड़ंत थी.

- इनपुट IANS

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement