Advertisement

उम्र 17 साल और तकनीक में किया ये कमाल...

महज 17 साल की उम्र में ही रोहन सूरी ने अपना नाम फोर्ब्स की अंडर 30 की सूची में शामिल कर लिया है. आप भी जानिये आखिर कौन हैं रोहन सूरी और फोर्ब्स की सूची में इन्हें स्थान क्यों दिया गया है.

Rohan Suri Rohan Suri
मेधा चावला
  • नई दिल्ली,
  • 04 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 4:47 PM IST

क्या 17 साल की उम्र में कोई किशोर अपनी कंपनी खड़ी कर सकता है! क्या इस उम्र के किशोर को फोर्ब्स की सूची में जगह मिल सकती है! जी हां, क्योंकि सफलता उम्र की मोहताज नहीं होती. आत्मविश्वास और हुनर हो तो सफलता किसी भी उम्र में हासिल की जा सकती है.

17 साल की उम्र में हेल्थकेयर कंपनी 'अवेरिया हेल्थ सोल्यूशन्स' खड़ी करने वाले 'रोहन सूरी' इसकी एक मिसाल हैं. रोहन सूरी को हेल्थकेयर सेक्टर में उनके योगदान के लिए फोर्ब्स की 30 अंडर 30, 2017 सूची में शामिल किया गया है.

Advertisement

एक साल में यूट्यूब वीडियो से की 54 करोड़ रुपये की कमाई

रोहन की कंपनी ने एक ऐसा एप बनाया है, जो ब्लूटुथ के जरिये इंफेक्शन्स का पता लगाता है. इस एप का नाम है kTrace.

केट्रेस के जरिये यह पता चल सकता है कि आप किसके संपर्क में आए हैं और कितने लम्बे समय के लिए.

जब यूजर ठीक महसूस नहीं करता या उसे ऐसा लगता है कि उसकी तबियत ज्यादा खराब होने लगती है, तो यह एप आसपास रहने वाले लोगों को बीमारी के बारे में अलर्ट कर देता है और इस तरह बीमारी को फैलने से बचाया जा सकता है.

एक दृष्टिबाधित शख्स ऐसा भी, आज है गूगल में लॉयर...

दरअसल, रोहन के दिमाग में यह एप बनाने का आइडिया साल 2014 में आया, जब पूरी दुनिया इबोला के प्रकोप को झेल रही थी.

Advertisement

रोहन ने कहा कि टेक्नोलॉजी से उन्हें बेहद प्यार है. नए एप बनाने के लिए या शोध करने के लिए वो किसी बड़े लैब का इस्तेमाल नहीं करते. बल्क‍ि एक कंप्यूटर और उनका स्मार्टफोन ही इस काम में उनकी मदद करता है.

9 साल की उम्र में अखबार फेंकने वाली लड़की को क्यों मिला राष्ट्रपति सम्मान

रोहन मानते हैं कि टेक्नोलॉजी की मदद से हर मुश्क‍िल का हल निकाला जा सकता है. ह्यूमेन टू ह्यूमेन इंटरैक्शन को ट्रेस करने वाले एप kTrace को रोहन ने ब्लूटुथ पर आधारित इसलिए बनाया है, क्योंकि ब्लूटुथ में बहुत कम बैटरी खर्च होती है.


Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement