
भारतीय क्रिकेटर और मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने अपनी गर्लफ्रेंड और स्पोर्ट्स इवेंट मैनेजर रितिका साजदेह से सगाई कर ली है.
खबरों के अनुसार 28 वर्षीय रोहित ने बोरीवली स्पोर्ट्स क्लब मैदान पर रितिका के सामने शादी का प्रस्ताव रखा. रोहित ने इसी मैदान से अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत की थी. रोहित के नाम एकदिवसीय क्रिकेट में सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड है. उन्होंने पिछले साल ईडन गार्डन्स मैदान पर श्रीलंका के खिलाफ 264 रन बनाए थे. वह रितिका को पिछले छह साल जानते थे.
रोहित ने रितिका के साथ अपनी एक तस्वीर रविवार को ट्विटर पर साझा की और लिखा, 'मेरी सबसे अच्छी दोस्त से हमसफर तक का सफर, आपसे अच्छा कोई और नहीं मिल सकता था.'