Advertisement

प्रैक्टिस सत्र में नहीं दिखे रोहित शर्मा, श्रीलंका के खिलाफ खेलना मुश्किल

मोहम्मद आमिर की बॉल पर लगी चोट से रोहित शर्मा अभी तक उबर नहीं सके हैं. अंगूठे में लगी चोट के कारण वो सोमवार को प्रैक्टिस सेशन में भी नहीं दिखे.

शिखर धवन और रोहित शर्मा के न खेलने की स्थिति में अजिंक्य रहाणे और पार्थिव पटेल करेंगे शुरुआत! शिखर धवन और रोहित शर्मा के न खेलने की स्थिति में अजिंक्य रहाणे और पार्थिव पटेल करेंगे शुरुआत!
अभिजीत श्रीवास्तव
  • नई दिल्ली,
  • 29 फरवरी 2016,
  • अपडेटेड 10:49 AM IST

मोहम्मद आमिर की बॉल पर लगी चोट से रोहित शर्मा अभी तक उबर नहीं सके हैं. अंगूठे में लगी चोट के कारण वो सोमवार को प्रैक्टिस सेशन में भी नहीं दिखे.

हालांकि इस दौरान पीठ की चोट से परेशान कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और पाकिस्तान के खिलाफ चोट की वजह से नहीं खेल सके शिखर धवन ने जरूर नेट्स पर समय बिताए.

Advertisement

इस दौरान रोहित शर्मा अपने होटल के कमरे में आराम करते रहे. उनके अंगूठे का एक्सरे करवाया गया था और वो भाग्यशाली रहे कि रिपोर्ट में कोई फ्रैक्चर नहीं दिखा. अभी यह स्पष्ट नहीं है कि वो श्रीलंका के खिलाफ मैच में उतरेंगे या नहीं लेकिन मैच में उतरने से उनके अंगूठे का दर्द बढ़ सकता है.

भारत पहले ही दो मैच जीत चुका है और फाइनल में पहुंचने के लिए उसे केवल एक मैच जीतना है. साथ ही एक हफ्ते बाद वर्ल्ड टी20 शुरू हो रहा है लिहाजा रोहित को उतार कर रिस्क नहीं लिया जा सकता.

शिखर धवन प्रैक्टिस सेशन के दौरान दिखे जरूर लेकिन उनके कदमों में वो फुर्ती नहीं दिखी जो अक्सर इस बाएं हाथ के धुरंधर के कदमों में दिखती है.

धवन ने कुछ कैच लिए, नाम मात्र की बैटिंग की और मैदान से लौटने वाले आखिरी क्रिकेटर रहे.

Advertisement

अगर धवन के साथ ही रोहित भी मैदान में नहीं उतरते तो इस साल आठ में से सात मैच जीत चुकी टीम इंडिया को अपने दोनों ओपनर्स के बगैर खेलना होगा और यह वर्ल्ड टी20 से पहले ओपनर के रूप में एक नई ओपनिंग जोड़ी की परीक्षा सरीखा होगा. बहुत संभव है कि ऐसी स्थिति में अजिक्य रहाणे के साथ पार्थिव पटेल पारी की शुरुआत करें.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement