Advertisement

रोहित शर्मा के बल्‍ले से निकली रिकॉर्डों की बौछार

ऑस्‍ट्रेलिया के साथ खेली गई सात मैचों की घरेलू वनडे सीरीज के अंतिम और निर्णायक मैच में रोहित शर्मा ने शनिवार को बेंगलूर में धमाकेदार दोहरा शतक जड़ते हुए रिकॉर्डों की झड़ी लगा दी और अपना नाम इतिहास में दर्ज करा दिया.

रोहित शर्मा रोहित शर्मा
aajtak.in
  • बेंगलूर,
  • 03 नवंबर 2013,
  • अपडेटेड 1:54 PM IST

ऑस्‍ट्रेलिया के साथ खेली गई सात मैचों की घरेलू वनडे सीरीज के अंतिम और निर्णायक मैच में रोहित शर्मा ने शनिवार को बेंगलूर में धमाकेदार दोहरा शतक जड़ते हुए रिकॉर्डों की झड़ी लगा दी और अपना नाम इतिहास में दर्ज करा दिया.

रोहित ने अपनी 209 रन की पारी के दौरान 16 छक्के मारकर वनडे क्रिकेट में एक पारी में सर्वाधिक छक्के का रिकॉर्ड अपने नाम किया और रविवार को दिवाली से पहले शनिवार को ही जमकर ‘आतिशबाजी’ कर दी. इससे पहले यह रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के शेन वाटसन के नाम था जिन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ 15 छक्के मारे थे.

Advertisement

वनडे क्रिकेट के इतिहास में रोहित दोहरा शतक जड़ने वाले तीसरे बल्लेबाज हैं. इससे पहले भी दोनों मौकों पर भारतीय बल्लेबाज ही दोहरे शतक तक पहुंच पाए थे. सबसे पहले दोहरा शतक जड़ने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर (200) के नाम पर दर्ज है जिन्होंने 2010 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ यह कारनामा किया था. वीरेंद्र सहवाग इंदौर में 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 219 रन की पारी खेलकर वनडे इतिहास में सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत पारी खेलने वाले बल्लेबाज हैं.

रोहित की यह पारी वनडे क्रिकेट में सहवाग के बाद दूसरी सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत पारी है. उन्होंने इस पारी के दौरान 158 गेंद का सामना किया और 16 छक्कों के अलावा 12 चौके भी मारे.

रोहित ने अपने पहले 100 रन 114 गेंद में जबकि अगले 109 रन सिर्फ 44 गेंद में बनाए. उनकी इस धमाकेदार पारी की मदद से भारत अंतिम पांच ओवर में 100 रन बनाने में सफल रहा. रोहित और कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने पांचवें विकेट के लिए 167 रन जोड़े जो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रिकॉर्ड है. धोनी ने 38 गेंद में 62 रन की पारी खेली.

Advertisement

भारत ने छह विकेट पर 383 रन बनाए जो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसका सर्वाधिक स्कोर है. रोहित की इसी आतिशबाजी का असर था कि भारतीय टीम ने इस मैच में जीत दर्ज करके सीरीज अपने नाम कर ली.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement