Advertisement

कप्तान के लाडले रोहित को फ्लॉप होने पर फैंस ने जमकर किया ट्रोल

रोहित शर्मा को मौजूदा टेस्ट सीरीज में अजिंक्य रहाणे पर तरजीह दी जा रही है, इसके बावजूद अब तक वह तीन टेस्ट पारियों में सिर्फ 31 रन ही बना पाए हैं.

रोहित शर्मा रोहित शर्मा
विश्व मोहन मिश्र
  • सेंचुरियन,
  • 15 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 1:17 PM IST

साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में बेहद खराब प्रदर्शन करने वाले टीम इंडिया के बल्लेबाज रोहित शर्मा को सोशल मीडिया पर फैंस जमकर ट्रोल कर रहे हैं. दरअसल, रोहित शर्मा को मौजूदा टेस्ट सीरीज में अजिंक्य रहाणे पर तरजीह दी जा रही है, इसके बावजूद अब तक वह तीन टेस्ट पारियों में सिर्फ 31 रन ही बना पाए हैं. जिसमें उनका बेस्ट स्कोर 11 रन रहा है.

Advertisement

बता दें कि रोहित शर्मा का घरेलू मैदान और विदेशी धरती पर बल्लेबाजी प्रदर्शन में 60.89 की औसत का अंतर है, जो दुनिया में किसी भी बल्लेबाज द्वारा सबसे निराशाजनक प्रदर्शन है. रोहित के इस खराब प्रदर्शन के बावजूद उन्हें कप्तान कोहली लगातार मौके दे रहे हैं, जिससे आहत फैंस ने 'हिटमैन' को निशाने पर ले लिया है.

एक यूजर ने रोहित शर्मा पर कमेंट करते हुए कहा कि रोहित शर्मा केवल दो ही सूरत में अगला टेस्ट मैच खेल सकते हैं, अगर वह कप्तान कोहली से कहें कि यह मेरा आखिरी टेस्ट मैच होगा या रोहित दूसरी पारी में बढ़िया प्रदर्शन कर दे.

इसके अलावा कई फैंस ने रोहित शर्मा को अजिंक्य रहाणे की जगह खिलाए जाने का विरोध करते हुए काफी ट्वीट्स किए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement