Advertisement

क्रिकेट का नया वर्ल्ड रिकॉर्ड रोहित, विराट, स्मिथ और बेली के नाम

ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच सीरीज के पहले वनडे में एक वर्ल्ड रिकॉर्ड बन गया. इस मैच में दो दोहरे शतक की साझेदारी हुई और इतिहास बन गया. ऐसा पहली बार हुआ है कि किसी वनडे में दो दोहरे शतक की साझेदारी हुई है.

rohit sharma, virat kohli, steve smith and george bailey rohit sharma, virat kohli, steve smith and george bailey
अभिजीत श्रीवास्तव
  • नई दिल्ली,
  • 12 जनवरी 2016,
  • अपडेटेड 8:06 AM IST

ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच सीरीज के पहले वनडे में एक वर्ल्ड रिकॉर्ड बन गया. इस मैच में दो दोहरे शतक की साझेदारी हुई और इतिहास बन गया. ऐसा पहली बार हुआ है कि किसी वनडे में दो दोहरे शतक की साझेदारी हुई है.

टीम इंडिया ने 2016 के पहले मैच में 300 रनों के साथ जहां साल की शुरुआत की वहीं ऑस्ट्रेलिया ने जीत के साथ. इन दोनों के बीच खेला गया पहला वनडे मैच बहुत शानदार रहा. जहां रोहित शर्मा और विराट कोहली भारत की ओर से सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे तो वहीं ऑस्ट्रेलिया की ओर से कप्तान स्टीव स्मिथ और जॉर्ज बेली ने शतक जड़े.

Advertisement

स्मिथ और बेली के बीच तीसरे विकेट के लिए 242 रनों की साझेदारी हुई. यह ऑस्ट्रेलिया के लिए तीसरे विकेट की साझेदारी का नया रिकॉर्ड है. इन दोनों ने रिकी पोंटिंग और डेमियन मार्टिन की 234 रन की अटूट साझेदारी को पीछे छोड़ा जो उन्होंने 2003 वर्ल्ड कप के फाइनल में भारत के खिलाफ जोहानिसबर्ग में बनाई थी. हालांकि ये जोड़ी केवल 16 रनों से तीसरे विकेट के लिए साझेदारी का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने से चूक गई जो ड्वेन ब्रेवो और दिनेश रामदीन के बीच 258 रनों की साझेदारी की है.

यह वाका पर तीसरे विकेट की साझेदारी का भी नया रिकॉर्ड भी है. इन्होंने 1981-82 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस मैदान में सर विवियन रिचर्ड्स और क्लाइव लॉयड के बनाए गए नाबाद 153 रनों के रिकॉर्ड को तोड़ा.

पहले बल्लेबाजी करते हुए रोहित शर्मा ने नाबाद 171 रन तो विराट कोहली ने 91 रन बनाए. इन दोनों के बीच दूसरे विकेट की रिकॉर्ड 207 रन की साझेदारी की मदद से तीन विकेट पर 309 रन का स्कोर खड़ा किया. रोहित और कोहली की यह साझेदारी दूसरे विकेट के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की सर्वोच्च साझेदारी है. इन दोनों ने सचिन तेंदुलकर और वीवीएस लक्ष्मण की इंदौर में 2001 में बनी 199 रन की साझेदारी को पीछे छोड़ा.

Advertisement

ऑस्ट्रेलिया ने हालांकि इसके जवाब में कप्तान स्टीव स्मिथ की वनडे की सबसे बड़ी पारी (149 रन) और पहली ही गेंद पर भाग्यशाली रहे जॉर्ज बेली (112) के बीच तीसरे विकेट के रिकॉर्ड 242 रन की साझेदारी की मदद से 49.2 ओवर में पांच विकेट पर 310 रन बनाकर जीत दर्ज की.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement