Advertisement

रोहित बोले- हमें विदेशों में भी अपना यही प्रदर्शन बरकरार रखना होगा

रोहित ने कहा, कि 'यह युवा टीम आगे की कड़ी चुनौती के लिए तैयार है, साथ ही हमें यह निरंतरता बरकरार रखने की जरूरत है.'

रोहित शर्मा रोहित शर्मा
विश्व मोहन मिश्र
  • विशाखापत्तनम,
  • 18 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 1:27 PM IST

भारत ने श्रीलंका के खिलाफ तीसरे और निर्णायक वनडे में आठ विकेट से बड़ी जीत से लगातार आठवीं बाइलैटरल सीरीज  जीती और कार्यवाहक कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि टीम को विदेशी दौरों में निरंतरता बरकरार रखने की जरूरत है.

शिखर धवन ने नाबाद शतक जमाया जिससे भारत ने यह मैच आसानी से जीतकर तीन मैचों की सीरीज 2-1 से अपने नाम की. भारत अब श्रीलंका से तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेलेगा और फिर दक्षिण अफ्रीका दौरे पर जाएगा.

Advertisement

रोहित का मानना है कि यह युवा टीम आगे की कड़ी चुनौती के लिए तैयार है. उन्होंने कहा, ‘हमें यह निरंतरता बरकरार रखने की जरूरत है. हम अब विदेश दौरे पर जाएंगे और अगले डेढ़ साल चुनौतीपूर्ण होंगे और हमें इसके लिए तैयार रहना होगा.'

चहल बोले- मेरी और कुलदीप की अश्विन-जडेजा से तुलना ठीक नहीं

एजेंसी के मुताबिक रोहित ने कहा, 'युवा खिलाड़ियों ने टीम में काफी ऊर्जा भरी है और मुझे पूरा विश्वास है कि आगामी चुनौतियों के तैयार होंगे.’ रोहित ने पहले मैच में हार के बाद शानदार वापसी करने के लिए टीम की भी तारीफ की.

उन्होंने कहा, ‘धर्मशाला में पहले मैच में हार के बाद हमने बेहतरीन वापसी की. हमारे खिलाड़ियों ने अपना जज्बा दिखाया.' विराट कोहली को आराम दिए जाने के कारण रोहित इस सीरीज में भारत की कप्तानी कर रहे थे.

Advertisement

भारत ने लंका से लगातार 9 सीरीज जीत वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी की

उन्होंने कहा, ‘कप्तान के रूप में पहला मैच कड़ी परीक्षा वाला रहा. दूसरे मैच में हमने पर्याप्त रन बनाए. कप्तान के रूप में खुद को स्थापित करने के हिसाब से वह मेरे लिए बहुत अच्छा मैच था.’ रोहित ने जीत का श्रेय टीम को दिया, लेकिन श्रेयस अय्यर की खास तौर पर तारीफ की.

उन्होंने कहा, ‘जब भी हम मुश्किल परिस्थितियों में रहे तब हमने अच्छा खेल दिखाया. हम एक टीम के रूप में खेले और आखिर में यह मायने रखता है. श्रेयस अय्यर ने जिस तरह से बल्लेबाजी की वह बेहतरीन थी. उसने बेपरवाह बल्लेबाजी की.’ श्रीलंका के कप्तान तिसारा परेरा ने पहले मैच में जीत के बाद सीरीज गंवाने पर निराशा जताई.

लगातार 8 वनडे सीरीज जीतकर भारत ने की ऑस्ट्रेलिया के रिकॉर्ड बराबरी

परेरा ने कहा, ‘वास्तव में मुझे निराशा है. हमने पहले मैच में अच्छा प्रदर्शन किया और यह भारत को उसकी सरजमीं पर हराने का अच्छा मौका था लेकिन हम पिछले दो मैचों में दोनों विभागों में रणनीति पर अच्छी तरह से अमल नहीं कर पाए .’

परेरा ने कहा, ‘हमने आज अच्छी शुरूआत की लेकिन मध्यक्रम इसका फायदा नहीं उठा पाया और हम पर्याप्त रन नहीं बना पाए. हम वनडे सीरीज गंवा चुके हैं और हमें उसे भुलाकर भविष्य पर ध्यान देना होगा.’ धवन को 'मैन आफ द सीरीज' चुना गया और उन्होंने कहा कि वह अभी सभी फॉर्मेट में सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजी कर रहे हैं.

Advertisement

धवन ने कहा, ‘मुझे ऐसा लग रहा है कि जैसे मैं सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजी कर रहा हूं. अब मैं अपने खेल को अच्छी तरह से समझता हूं जिससे मेरी निरंतरता बेहतर हो गयी है. मैं अनुभवी खिलाड़ी हूं और जानता हूं कि परिस्थितियों से कैसे निपटना है.’

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement