Advertisement

रोहित शेट्टी के लग्जरी कारों के कलेक्शन में जुड़ी Lamborghini, इतने करोड़ कीमत

अपनी फिल्मों में रोहित शेट्टी कारों के साथ कई एक्शन सीन फिल्माते हुए देखे जा सकते हैं. वहीं अब रोहित शेट्टी ने 3 करोड़ रुपये की कीमत की नई कार ली है.

नई कार के साथ रोहित शेट्टी नई कार के साथ रोहित शेट्टी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 07 नवंबर 2019,
  • अपडेटेड 2:37 PM IST

फिल्म निर्माता रोहित शेट्टी की बात हो और कारों का जिक्र न आए, ऐसा हो ही नहीं सकता है. अपनी फिल्मों में रोहित शेट्टी कारों के साथ कई एक्शन सीन फिल्माते हुए देखे जा सकते हैं. वहीं अब रोहित शेट्टी ने 3 करोड़ रुपये की कीमत की नई कार ली है.

रोहित शेट्टी ने अब 3 करोड़ रुपए (एक्स शोरूम) की कीमत वाली पीले रंग की Lamborghini Urus खरीदी है. भारत में ये कार कुछ चुनिंदा लोगों के पास ही देखी जाती है. रोहित शेट्टी ने हाल ही में इस कार की डिलीवरी मुंबई के डीलर से ली है. लैम्बोर्गिनी मुंबई के शोरूम ने रोहित शेट्टी की कार के साथ एक फोटो भी पोस्ट की है.

Advertisement

रोहित शेट्टी के कलेक्शन में कई दूसरी शानदारें कारें भी मौजूद हैं. इनमें रेंज रोवर स्पोर्ट, फोर्ड मस्टंग और मसेरती ग्रान टूरिज्म स्पोर्ट कुछ चुनिंदा कारें हैं जो रोहित शेट्टी के पास हैं. रोहित शेट्टी अपनी फिल्मों में कारों के साथ कई एक्शन सीन फिल्माते हैं. इस दौरान कारें बुरी तरह से टूट-फूट भी जाती है.

फिल्मों में खराब हुई कारों को लेकर रोहित शेट्टी का कहना है कि फिल्मों में इस्तेमाल की कई कारें उनके बेसमेंट में हैं और ये एक तरह का अब म्यूजियम बन चुका है. रोहित शेट्टी ने बताया कि वो इन कारों का इस्तेमाल अपना अगली फिल्मों में कर लेते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement