Advertisement

रोहित शेट्टी ने शुरू की सूर्यवंशी की शूटिंग, ATS अफसर बनेंगे अक्षय कुमार

रणवीर सिंह के साथ बॉक्स ऑफिस पर कमाल दिखाने के बाद अब रोहित शेट्टी अपनी अगली फिल्म की तैयारी में जुट गए हैं. इस फिल्म में अक्षय कुमार एंटी टेररिस्ट स्कॉड के अधिकारी की भूमिका में नजर आएंगे.

रोहित शेट्टी रोहित शेट्टी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 02 फरवरी 2019,
  • अपडेटेड 10:08 AM IST

मसाला और कॉमेडी फिल्मों के एक्सपर्ट डायरेक्टर रोहित शेट्टी की फिल्म सिंबा का जादू इधर बॉक्स ऑफिस पर लगातर कायम है और उधर उन्होंने अपनी अगली फिल्म की शूटिंग भी शुरू कर दी है. रोहित की फिल्म सिंबा में उन्होंने अक्षय कुमार की भी एक झलक दी थी और उनकी अगली फिल्म में अक्षय लीड रोल में नजर आएंगे. फिल्म का नाम सूर्यवंशी होगा और अक्षय के किरदार का नाम वीर सूर्यवंशी.

Advertisement

फिल्म में अक्षय एंटी टेररिस्ट स्कॉड प्रमुख का किरदार निभाते नजर आएंगे. रोहित शेट्टी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वह अपने क्रू के साथ नजर आ रहे हैं. तस्वीर के कैप्शन में उन्होंने लिखा- मिशन सूर्यवंशी गोआ रूट पर. जाहिर तौर पर रोहित ने अपनी फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है और पहला शूटिंग शेड्यूल उन्होंने गोआ में रखा है.

अक्षय को रोहित शेट्टी जैसे निर्देशक के साथ काम करते देखने का एक्साइटमेंट काफी ज्यादा है. रोहित शेट्टी सिंबा के अलावा दिलवाले, सिंघम, चेन्नई एक्सप्रेस, गोलमाल सीरीज, बोल बच्चन और ऑल द बेस्ट जैसी फिल्में दे चुके हैं. उनकी सभी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर अच्छी चली हैं. उन्होंने अजय देवगन के साथ अब तक सबसे ज्यादा काम किया है.

हालांकि सिंबा और सूर्यवंशी के बाद अब ऐसा लगता है कि रोहित नई और हटकर स्टारकास्ट के साथ काम करने के मूड में हैं. सिंबा में उन्होंने अजय देवगन की भी झलक दी थी और ऐसा इसलिए क्योंकि फिल्म की कहानी को उन्होंने सिंघम की कहानी से जोड़ा था. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कामयाब रही और अब तक 239 करोड़ 88 लाख रुपये का बिजनेस कर चुकी है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement