Advertisement

रोहित वेमुला पर सुषमा स्वराज ने कहा- वो बच्चा दलित था ही नहीं

सुषमा स्वराज ने कहा, 'इस मामले में जो तथ्य सामने आए हैं और जहां तक मेरी जानकारी है कि वो बच्चा दलित था ही नहीं.'

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज विदेश मंत्री सुषमा स्वराज
स्‍वपनल सोनल
  • मुंबई,
  • 30 जनवरी 2016,
  • अपडेटेड 12:53 PM IST

हैदराबाद यूनिवर्सिटी के छात्र रोहित वेमुला की खुदकुशी मामले में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने शनिवार को कहा कि उनकी पूरी जानकारी के मुताबिक रोहित दलित नहीं था. सुषमा ने कहा कि तथ्‍य यह है कि ये पूरी बातचीत जो की गई या जो आरोप लगाए गए, वो आरोप पूरी तरह निराधार हैं.

सुषमा स्वराज ने कहा, 'इस मामले में जो तथ्य सामने आए हैं और जहां तक मेरी जानकारी है कि वो बच्चा दलित था ही नहीं . उन्हें दलित छात्र कहकर कुछ लोगों ने इस पूरे मामले को सांप्रदायिक रंग दे दिया है.'

Advertisement

जारी है अनशन का दौर
गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से हैदराबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी के छात्र रोहित वेमुला के आत्‍महत्‍या को लेकर देशभर में प्रदर्शन और अनशन का दौर जारी है. कांग्रेस मामले में बीजेपी के दो मंत्री बंडारू दतात्रेय और स्‍मृति ईरानी का इस्‍तीफा मांग रही है, जबकि छात्र और परिजन न्याय की मांग करते हुए आंदोलन पर अड़े हुए हैं. शनिवार को कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने छात्रों के समर्थन में हैदराबाद जाकर एक दिन का भूख हड़ताल भी की.

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के एक नेता पर कथित हमले के सिलसिले में हैदराबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी ने जिन छह रिसर्च स्कॉलर्स को विश्वविद्यालय से निलंबित किया था, रोहित उनमें से एक था. हालांकि, छात्र की खुदकुशी के बाद यूनिवर्सिटी ने चार छात्रों का निलंबन वापस ले लिया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement