Advertisement

हरियाणाः एसआईटी ने गुरमीत राम रहीम से पूछे 275 सवाल

बीस साल सश्रम कारावास की सज़ा भुगत रहे राम रहीम की अब खैर नहीं. सर्दी में भी राम रहीम के पसीने छूट रहे होंगे. राम रहीम डर के मारे थर-थर कांप रहा होगा. क्योंकि हरियाणा एसआईटी की टीम गुरमीत राम रहीम से वो सवाल करने रोहतक की सुनारिया की जेल पहुंची थी. जिन सवालों से राम रहीम खौफ खाता है.

राम रहीम से पूछताछ करने वाली टीम में पांच अधिकारी शामिल थे राम रहीम से पूछताछ करने वाली टीम में पांच अधिकारी शामिल थे
परवेज़ सागर/मनजीत सहगल
  • चंडीगढ़,
  • 06 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 9:18 PM IST

बीस साल सश्रम कारावास की सज़ा भुगत रहे राम रहीम की अब खैर नहीं. सर्दी में भी राम रहीम के पसीने छूट रहे होंगे. राम रहीम डर के मारे थर-थर कांप रहा होगा. क्योंकि हरियाणा एसआईटी की टीम गुरमीत राम रहीम से वो सवाल करने रोहतक की सुनारिया की जेल पहुंची थी. जिन सवालों से राम रहीम खौफ खाता है.

बुधवार सुबह करीब 11 बजे एसआईटी की टीम रोहतक की सुनारिया जेल पहुंची. सूत्रों के मुताबिक 25 अगस्त को हुई पंचकूला हिंसा के सिलसिले में गुरमीत राम रहीम से पूछताछ की गई. एसआईटी ने राम रहीम से पूछे जाने वाले 275 सवालों की एक लंबी फेहरिस्त तैयार की थी.

Advertisement

तो साध्वियों से रेप केस में 20 साल जेल की सजा काट रहे राम रहीम की मुश्किलों में और इज़ाफा होने वाला है. राम रहीम के खिलाफ अब मर्डर के केस भी जुड़ने वाले हैं. डेरा सच्चा सौदा मुख्यालय में कथित तौर पर हुए जुर्म के दो और मामलों में राम रहीम को नामजद किया जा सकता है. जबकि जेल में राम रहीम की हालत वैसे ही खराब है.

पुख्ता जानकारी के मुताबिक जेल में राम रहीम सब्जी उगाने का काम कर रहा है. 500 गज की जमीन पर राम रहीम खेती कर रहा है. राम रहीम के हाथों में छाले तक पड़ गए हैं.

जाहिर है राम रहीम अपने किए की सज़ा जेल के अंदर तो भोग ही रहा है. बाहर से भी उसके लिए कोई अच्छी खबर नहीं आ रही है. सामने आ रही है तो एसआईटी की टीम और उनके सवालों बढ़ता सिलसिला.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement