Advertisement

रोनित रॉय ने बताई टीवी ना करने की वजह, कहा- अंदर ही अंदर मर रहा था

सीरियल 'कसौटी जिंदगी की' में ऋषभ बजाज और 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' में मिहिर वीरानी का रोल कर एक्टर रोनित रॉय बहुत फेमस हो गए थे. एक समय वो छोटे पर्दे के हाइएस्ट पेड एक्टर बन गए थे, लेकिन अचानक उन्होंने टीवी से दूरी बना ली. इसके बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि वो अंदर ही अंदर मर रहे थे.

रोनित रॉय रोनित रॉय
स्वाति पांडे
  • मुंबई,
  • 22 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 9:03 PM IST

सीरियल 'कसौटी जिंदगी की' में ऋषभ बजाज और 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' में मिहिर वीरानी का रोल कर एक्टर रोनित रॉय बहुत फेमस हो गए थे. एक समय वो छोटे पर्दे के हाइएस्ट पेड एक्टर बन गए थे, लेकिन अचानक उन्होंने टीवी से दूरी बना ली. इसके बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि वो अंदर ही अंदर मर रहे थे.

Advertisement

IANS को दिए इंटरव्यू में रोनित ने कहा- 'एक समय था जब मैं टीवी में फिल्म स्टार्स जैसा पैसा कमा रहा था, लेकिन एक समय मुझे रुकना पड़ा क्योंकि वो उस हिसाब से (प्रगतिशील तरीके) नहीं हो रहा था. मैं भीतर ही भीतर मर रहा था. मैं खुद को कहता था- नहीं, मैं यह अब और नहीं कर सकता. इसलिए मैंने टीवी पर काम करना बंद कर दिया.'

मिहिर से फ्लाइट में अचानक मिलीं स्मृति ईरानी, कभी साथ किया था काम

रोनित ने रिएलिटी शोज के अलावा 'बंदिनी', 'अदालत', 'इतना करो ना मुझसे प्यार' में काम किया है. इसके अलावा वो 'उड़ान', 'अग्ली', '2 स्टेट्स', 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर', 'डेट गर्ल इन द येलो बूट्स' और 'काबिल' फिल्मों में भी नजर आ चुके हैं.

उन्हें लगता है कि फिल्मों में उन्हें और बेहतर रोल मिलेंगे. उन्होंने कहा- 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान में मेरा रोल बड़ा नहीं है, लेकिन अनुभव शानदार रहा. मैंने आमिर (खान) और मिस्टर (अमिताभ ) बच्चन के साथ काम किया और डायरेक्टर (विजय कृष्ण आचार्य) का अच्छा दोस्त बन गया.'

Advertisement

टीवी एक्‍टर्स का रोमांटिक वीडियो VIRAL, वेब सीरीज में दिखेंगे साथ

रोनित Alt Balaji के वेब सीरीज 'कहने को हमसफर है' में नजर आएंगे. इसमें उनके साथ मोना सिंह हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement