Advertisement

महाभारत की द्रौपदी ने क्यों कहा, जिसे भी अपने बालों से प्यार हो वो राजनीति में ना आए

रूपा गांगली से उनके न्यू लुक के बारे में पूछा तो उन्होंने मजाकिया अंदाज में बड़ी बात कह दी. रूपा ने कहा कि जिसे भी अपने बालों से प्यार हो वो राजनीति में ना आए. अब जानते हैं रूपा ने ऐसा क्यों कहा?

रूपा गांगुली रूपा गांगुली
मनोज्ञा लोइवाल
  • कोलकाता,
  • 13 मई 2020,
  • अपडेटेड 6:20 PM IST

एक्ट्रेस रूपा गांगुली ग्लैमर इंडस्ट्री से दूर अपनी राजनीतिक पारी में बिजी हैं. रूपा गांगुली ने कई फिल्मों और टीवी शोज में काम किया. बंगाली सिनेमा में भी उनकी जबरदस्त पॉपुलैरिटी है. रूपा गांगुली का शो महाभारत, जिसमें वे द्रौपदी बनी थीं, लॉकडाउन में फिर से टेलीकास्ट किया जा रहा है. तब से अब तक उनके लुक में काफी बदलाव आया है. महाभारत की शूटिंग के वक्त रूपा को उनके लंबे बालों की वजह से खासा नोटिस किया जाता था. लेकिन आजकल वे बॉब कट में नजर आती हैं.

Advertisement

आज तक ने खास बातचीत में रूपा गांगली से उनके न्यू लुक के बारे में पूछा तो उन्होंने मजाकिया अंदाज में बड़ी बात कह दी. रूपा ने कहा कि जिसे भी अपने बालों से प्यार हो वो राजनीति में ना आए. अब जानते हैं रूपा ने ऐसा क्यों कहा? लंबे बालों से बॉब कट में दिखने की वजह बताते हुए रूपा ने कहा- जिसे भी अपने बालों से प्यार हो वो राजनीति में ना आए. आपके बालों को खींचा जाएगा, आपको रोड पर धक्का दे दिया जाएगा. इसके बाद आप खुद ही अपने बाल कटवा लोगे.

कोरोना: नई शर्तों के साथ शुरू होगी शूटिंग, हुई वर्कर की मौत तो मिलेगा 50 लाख मुआवजा

अब रूपा ने खुलकर तो कुछ नहीं कहा. लेकिन उन्होंने मजाकिया अंजाक में अपने साथ हुई सालों पुरानी एक भयावह घटना का जिक्र जरूर किया. दरसअल, 2015 में रूपा ने राजनीति में कदम रखा था. 2016 में उन पर हमला हुआ था. उन्हें उनकी कार से घसीटा गया था. भीड़ ने उनपर बुरी तरह हमला किया था. रूपा को गंभीर चोट आई थी.

Advertisement

मुश्किल में सिंगल थिएटर और मल्टीप्लेक्स, पीएम मोदी से मदद की उम्मीद

रूपा ने क्या लिखा था ट्वीट में?

इस भयावह घटना को याद करते हुए पिछले दिनों अपने ट्वीट में रूपा ने लिखा था- ये 22 मई 2016 डायमंड हार्बर की घटना है. 17-18 लोग पुलिस को साथ लेकर मुझे गाड़ी से उतारकर रास्ते पर पटक पटक कर मार रहे थे. गाड़ी को तोड़फोड़ दिया. मुझे दो ब्रेन Haemorrhage झेलने पड़े. बस, मैं मर नहीं गई, निकल कर आ गई.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement