Advertisement

रोटोमैक केस: IT विभाग ने विक्रम कोठारी के खिलाफ 6 चार्जशीट दायर किए

रोटोमैक कंपनी के मालिक विक्रम कोठारी के खिलाफ टैक्स चोरी के मामले में आयकर विभाग ने 6 चार्जशीट दायर की है. चार्जशीट लखनऊ के स्पेश्ल कोर्ट में इनकम टैक्स एक्ट की धाराओं के तहत दर्ज की गई है.

फाइल फोटो फाइल फोटो
केशवानंद धर दुबे/मोनिका गुप्ता
  • नई दिल्ली,
  • 27 फरवरी 2018,
  • अपडेटेड 8:16 AM IST

रोटोमैक कंपनी के मालिक विक्रम कोठारी के खिलाफ टैक्स चोरी के मामले में आयकर विभाग ने 6 चार्जशीट दायर की है. चार्जशीट लखनऊ के स्पेश्ल कोर्ट में इनकम टैक्स एक्ट की धाराओं के तहत दर्ज की गई है.

इससे पहले आयकर अधिकारी रोटोमैक ग्रुप और इनके प्रमोटर की 4 अचल संपत्तियों को भी इस चार्जशीट में जोड़ चुकी है. साथ ही रोटोमैक ग्रुप के उत्तर प्रदेश के अलग- अलग बैंकों के 14 खातों को भी इसमें जोड़ा गया है.

Advertisement

अधिकारियों के मुताबिक, सारी संपत्तियों को बकाया टैक्स की वसूली के लिए चार्जशीट में जोड़ा गया है. 

गौरतलब है कि कोठारी के खिलाफ 3,695 करोड़ रुपये के बैंक लोन फ्रॉड को लेकर मनी लॉन्ड्रिंग की जांच चल रही है. विक्रम कोठारी, साधना कोठारी और राहुल कोठारी समेत कई लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. पीएनबी महाघोटाले के तुरंत बाद यह एक और मामला देश भर में सुर्खियों में बना हुआ है.

कोठारी पर सात बैंकों की कुल देनदारी

विक्रम कोठारी पर बैंक ऑफ बड़ौदा समेत सात बैंकों से 2919 करोड़ का कर्ज लेकर गटक जाने का आरोप है. इस रकम पर ब्याज लगाकर कर जोड़ा जाए तो कोठारी पर सात बैंकों की कुल देनदारी 3695 करोड़ रुपये बैठती है.

जानें किन बैंकों की राशि है बकाया-

बैंक ऑफ इंडिया- 754.77 करोड़, बैंक ऑफ बड़ौदा- 456.63 करोड़, इंडियन ओरवसीज बैंक- 771.77 करोड़, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया- 458.95 करोड़, इलाहाबाद बैंक- 330.68 करोड़, बैंक ऑफ महाराष्ट्र- 49.82 करोड़, ऑरियंटल बैंक ऑफ कॉमर्स- 97.47 करोड़

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement