Advertisement

रॉयल एनफील्ड रेडिच क्लासिक 1.46 लाख रुपये में

रॉयल एनफील्ड ने रेडिच क्लासिक 350 बाइक तीन कलर्स में लॉन्च की है जिसकी दिल्ली में कीमत 1.46 लाख रुपये होगी.

बाइक में 19 एचपी का पावर बाइक में 19 एचपी का पावर
अभि‍षेक आनंद
  • नई दिल्ली,
  • 03 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 9:43 AM IST

रॉयल एनफील्ड ने रेडिच क्लासिक 350 बाइक तीन कलर्स में लॉन्च की है जिसकी दिल्ली में कीमत 1.46 लाख रुपये होगी. बाइक में 350 सीसी सिंगल सिलिंडर, एयर कूल्ड इंजन है जिससे 19 एचपी का पावर और 28 एनएम का टॉर्क जेनरेट होता है.

पहले से क्लासिक 350 सीसी रॉयल एनफील्ड की सबसे अधिक बिकने वाली बाइक है. नई लॉन्च बाइक तीन रंगों में है- लाल, हरा और नीला. फाइनेंशियल एक्सप्रेस के मुताबिक, यह बाइक 'फ्लाइंग फ्ली' मॉडल से इन्स्पायर है. फ्लाइंग फ्ली 125 सीसी की 2 स्ट्रोक वाली हल्की बाइक थी जो 1950 के दशक में इस्तेमाल की जाती थी. हल्की होने के कारण उसे हवाई जहाज से ले जाना आसान होता था.

Advertisement

क्या है रेडिच का मतलब? इंग्लैंड में एक शहर है रेडिच. यह वहीं जगह है जहां रॉयल एनफील्ड ब्रांड का जन्म हुआ था और मोटरसाइकिल बननी शुरू हुई थी. यहां से वर्ल्ड वार-2 के वक्त गाड़ी सप्लाई की जाती थी, बाद में प्लांट बंद कर दिया गया और कंपनी इंडिया चली आई थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement