Advertisement

राधे मां के खिलाफ RPI ने खोला मोर्चा

खुद को देवी का अवतार बताने वाली कथित धर्म गुरु राधे मां पर एक के बाद एक मुश्किलें आ रही है. अभी एक्ट्रेस डॉली बिंद्रा द्वारा उनके खिलाफ केस दर्ज कराने का मामला ठंडा भी नहीं हुआ था कि उनके खिलाफ मुंबई में रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया ने मोर्चा खोल दिया है.

राधे मां के खिलाफ मुंबई में रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया ने मोर्चा खोल दिया है. राधे मां के खिलाफ मुंबई में रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया ने मोर्चा खोल दिया है.
aajtak.in
  • मुंबई,
  • 04 सितंबर 2015,
  • अपडेटेड 5:24 PM IST

खुद को देवी का अवतार बताने वाली कथित धर्म गुरु राधे मां पर एक के बाद एक मुश्किलें आ रही है. अभी एक्ट्रेस डॉली बिंद्रा द्वारा उनके खिलाफ केस दर्ज कराने का मामला ठंडा भी नहीं हुआ था कि उनके खिलाफ मुंबई में रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया ने मोर्चा खोल दिया है.

रामदास अठावले की पार्टी RPI ने मुंबई के बोरीवली पुलिस स्टेशन के सामने मोर्चा निकाला. राधे मां की गिरफ्तारी और CBI जांच की मांग करते हुए उनके पोस्टर जलाए और कालिख पोती. भारी तादाद में पहुंचे RPI कार्यकर्ताओं ने राधे मां के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की.

RPI अध्यक्ष रामदास अठावले का कहना है कि डॉली बिंद्रा की FIR के बाद राधे मां की जल्द गिरफ्तारी की जाए और CBI जांच की जाए. यदि ऐसा नहीं हुआ तो वे मुख्यमंत्री से मुलाकात करेंगे. डॉली बिंद्रा ने भी राधे मां के लैपटॉप, आईपेड और फोन की जांच की मांग की है.

बताते चलें कि मुंबई के बोरीवली थाने में राधे मां के खिलाफ एक्ट्रेस डॉली बिंद्रा ने धमकी और दुर्व्यवहार की शिकायत की थी. इसके आधार पर पुलिस ने उनके खिलाफ IPC की धारा ‎354, 109, 294, 504 और 506 के तहत केस दर्ज किया था.

सोशल मीडिया पर भी मिल रही है धमकी
डॉली के मुताबिक, राधे मां उन्हें जान से मारने की धमकी दे रही है. उन्‍हें अलग-अलग नंबरों से धमकी भरे फोन आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर भी धमकी भरे मैसेज मिल रहे हैं. डॉली ने कुछ दिन पहले ही ट्विटर पर लिखा था कि अब वह राधे मां की भक्‍त नहीं हैं.

राधे मां पर है अश्लीलता फैलाने का आरोप
राधे मां पर दहेज उत्पीड़न और सत्संगों में अश्लीलता फैलाने के भी आरोप लग चुके हैं. उनके खिलाफ मुंबई, पंजाब, हरियाणा, मध्य प्रदेश और गुजरात में अलग-अलग केस दर्ज हो चुके हैं. दहेज मामले में मुंबई पुलिस उनसे पूछताछ भी कर चुकी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement