Advertisement

माही पर इरफान और तिग्मांशु में दरार?

इतिहास उठाकर देख लीजिए आपको अंदाजा हो जाएगा कि जितने भी झगड़े हुए हैं वे किसी न किसी रूप में औरतों की वजह से हुए हैं. अब देखिए बॉलीवुड में इरफान खान और तिग्मांशु धूलिया की दोस्ती हमेशा से चर्चा का विषय रही है.

नरेंद्र सैनी
  • नई दिल्‍ली,
  • 23 फरवरी 2013,
  • अपडेटेड 9:53 PM IST

इतिहास उठाकर देख लीजिए आपको अंदाजा हो जाएगा कि जितने भी झगड़े हुए हैं वे किसी न किसी रूप में औरतों की वजह से हुए हैं. अब देखिए बॉलीवुड में इरफान खान और तिग्मांशु धूलिया की दोस्ती हमेशा से चर्चा का विषय रही है.

दोनों एक दूसरे को अपने करियर के शुरुआती दिनों से जानते हैं लेकिन सुनने में आ रहा है कि उनकी दोस्ती में एक औरत की वजह से ग्रहण लगता नजर आ रहा है. यह औरत और कोई नहीं बल्कि तिग्मांशु की फेवरेट एक्ट्रेस और इरफान की फेवरेट को स्टार माही गिल हैं.

Advertisement

सूत्रों की मानें तो तिग्मांशु को जहां लगता है कि माही और इरफान की करीबियां उनसे उनका दोस्त छीन रही है वहीं इरफान, तिग्मांशु से इस बात पर नाराज़ हैं कि वे माही को कुछ ज़्यादा ही फुटेज देने के बहाने उनके करीब आ रहे हैं.

क्या कहें इनसिक्योरिटीज़ यहां भी हैं और वहां भी. कोई एक दूसरे की बात समझने को तैयार ही नहीं. हालांकि सुनने में यह भी आया है कि इन सबसे माही काफी परेशान हैं. एक तरफ जहां उन्हें तिग्मांशु की चिंता है वहीं दूसरी तरफ इरफान को नाराज़ करने का गम. वैसे अपने तरीके से वह दोनों को मनाने में जुटी हुई हैं. हम तो यही कह सकते हैं कि लगी रहो माही..

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement