Advertisement

साध्वी के घर से 1.25 करोड़ के नए नोट, 2 किलो सोना और शराब की बोतलें बरामद

गुजरात के बनासकांठा में एक साध्वी के घर पर छापा मारकर पुलिस ने सवा करोड़ रुपये, दो किलो सोना और शराब की बोतलें बरामद करने का दावा किया है. साध्वी जयश्री गिरी पहले से कई तरह के विवादों में रही हैं.

मुक्तेश्वर मठ की साध्वी जयश्रीगिरी मुक्तेश्वर मठ की साध्वी जयश्रीगिरी
मुकेश कुमार/गोपी घांघर
  • अहमदाबाद,
  • 27 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 7:50 PM IST

गुजरात के बनासकांठा में एक साध्वी के घर पर छापा मारकर पुलिस ने सवा करोड़ रुपये, दो किलो सोना और शराब की बोतलें बरामद करने का दावा किया है. साध्वी जयश्री गिरी पहले से कई तरह के विवादों में रही हैं.

उन पर कत्ल जैसे संगीन इल्जाम भी हैं. साध्वी के खिलाफ कार्रवाई एक व्यापारी की शिकायत पर हुई है, जिसका आरोप है कि साध्वी ने उसका पांच करोड़ का सोना उधार लेकर डकारने की कोशिश की है. पुलिस साध्वी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, बनासकांठा के मुक्तेश्वर मठ की साध्वी जयश्रीगिरी पूरे इलाके में दबंग साध्वी के तौर पर मशहूर हैं. कुछ दिन पहले ही साध्वी ने अपने मठ में गुजरात के प्रसिद्ध गायक कीर्तिदान गढ़वी के गायन पर खुश होकर 2000 के नए नोट उड़ाए थे.

उसके वहां से दो-दो हजार के नोटों का जखीरा, दस-दस के नोटों की गड्डियां और सोने की ईंटें बरामद हुई हैं. साथ ही वहां से शराब की बोतलें भी मिली है. साध्वी का कहना है कि जो नोट और सोने उसके मठ से बरामद हुए हैं, वो उनके नहीं हैं.

पुलिस का दावा है कि साध्वी के घर पर छापा मार कर उसने एक करोड़ 26 लाख रुपये कैश और करीब ढाई किलो सोना बरामद किया है. पुलिस साध्वी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

Advertisement

साध्वी के खिलाफ कार्रवाई एक व्यापारी प्रितेश शाह की शिकायत पर हुई है. कारोबारी का आरोप है कि साध्वी ने उसकी दुकान से पांच करोड़ का सोना उधार लेकर डकारने की कोशिश की है. अपना पैसा मांगने पर उसे जान से मारने की धमकी दी जा रही है.

बताया जा रहा है कि साध्वी जयश्री गिरी के खिलाफ कई संगीन आरोप हैं. उन पर आरोप है कि वो ब्याज पर पैसे लगाती हैं. उन पर मठ के प्रमुख और गुरु की हत्या के साथ-साथ कई सनसनीखेज इल्जाम हैं.

हाल ही में साध्वी के साथ रहने वाला चिराग नाम का शख्स गायब हो गया. चिराग को गायब कराने का इल्जाम भी साध्वी पर है. पीआई जिगर मेवाड़ा ने बताया कि धोखाधड़ी की शिकायत मिलने पर साध्वी के घर तलाशी ली गई थी.

उधर, करोड़ों की ठगी के मामले में फंसने के बाद साध्वी की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. यह मामला उजागर होने के बाद साध्वी जयश्री गीरी को महामंडलेश्वर के पद से हटा दिया गया है. साध्वी पर ठगी और हत्या जैसे कई संगीन आरोप हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement