Advertisement

बिहार: CO से 10 लाख रुपये रंगदारी मांगी

बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के चिरैया प्रखंड के सीओ मोहम्मद रेयाज शाहिद को एक अज्ञात बदमाश ने मोबाइल फोन पर एसएमएस भेजकर 10 लाख रुपये रंगदारी मांगी है. ऐसा नहीं करने पर उन्हें जान से मारने की धमकी दी है.

बिहार के पूर्वी चंपारण जिले की घटना बिहार के पूर्वी चंपारण जिले की घटना
मुकेश कुमार/IANS
  • मोतिहारी,
  • 24 जून 2016,
  • अपडेटेड 5:58 PM IST

बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के चिरैया प्रखंड के सीओ मोहम्मद रेयाज शाहिद को एक अज्ञात बदमाश ने मोबाइल फोन पर एसएमएस भेजकर 10 लाख रुपये रंगदारी मांगी है. ऐसा नहीं करने पर उन्हें जान से मारने की धमकी दी है.

थाना प्रभारी विजय कुमार यादव ने बताया कि सीओ के मोबाइल फोन पर 9135993987 नंबर से सोमवार को चार मैसेज भेजे गए. मैसेज में 10 लाख रुपये बतौर रंगदारी नहीं देने पर एके-47 रायफल से हत्या करने की धमकी दी गई है.

उन्होंने बताया कि कि सीओ के लिए मैसेज में अभद्र भाषा का भी प्रयोग किया गया है. सीओ के बयान के आधार चिरैया थाने में एक प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है. मोबाइल नंबर को सर्विलांस पर लगाया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement