Advertisement

जनशताब्दी एक्सप्रेस से 35 लाख रुपये, 14 बोतल शराब बरामद

बिहार के गया रेलवे स्टेशन पर पुलिस ने रांची-पटना जनशताब्दी एक्सप्रेस (12366) की एक बोगी से मंगलवार रात 35 लाख रुपये नकद और 14 बोतल विदेशी शराब बरामद किया है. इस मामले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी की सूचना नहीं है. पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है.

गया रेलवे स्टेशन पर हुई बरामदगी गया रेलवे स्टेशन पर हुई बरामदगी
मुकेश कुमार/IANS
  • पटना,
  • 07 दिसंबर 2016,
  • अपडेटेड 7:12 PM IST

बिहार के गया रेलवे स्टेशन पर पुलिस ने रांची-पटना जनशताब्दी एक्सप्रेस (12366) की एक बोगी से मंगलवार रात 35 लाख रुपये नकद और 14 बोतल विदेशी शराब बरामद किया है. इस मामले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी की सूचना नहीं है. पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है.

गया राजकीय रेलवे पुलिस थाना के प्रभारी परशुराम सिंह ने बुधवार को बताया कि ट्रेन में औचक छापेमारी की गई. सभी बोगियों की जांच की जा रही थी. इसी दौरान बोगी संख्या डी-10 में एक लावारिस बैग पर नजर पड़ी. पुलिस ने बैग के विषय में पूछा, लेकिन किसी ने इस पर दावा नहीं किया.

उन्होंने बताया कि जब बैग खोला गया तब उनमें से 500 रुपये के 70 बंडल यानी 35 लाख रुपये और 14 बोतल शराब बरामद किए गए. बरामद सभी 500 रुपये के नोट पुराने हैं. इसकी सूचना वरिष्ठ अधिकारियों और आयकर विभाग को दी गई है. पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement