Advertisement

गाजियाबाद: सरकारी अफसर से मांगी गई 5 लाख रुपये की रंगदारी

दिल्ली से सटे गाजियाबाद में बदमाशों के हौसले कितने बुलंद है इसकी बानगी एक बार फिर देखने को मिली है. यहां सरेराह वारदातों को अंजाम देने वाले बदमाश अब खुलेआम रंगदारी भी मांगने लगे हैं. ताजा मामला मोदीनगर का है.

गाजियाबाद में बदमाशों के हौसले बुलंद गाजियाबाद में बदमाशों के हौसले बुलंद
मुकेश कुमार/अनुज मिश्रा
  • गाजियाबाद,
  • 25 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 4:31 PM IST

दिल्ली से सटे गाजियाबाद में बदमाशों के हौसले कितने बुलंद है इसकी बानगी एक बार फिर देखने को मिली है. यहां सरेराह वारदातों को अंजाम देने वाले बदमाश अब खुलेआम रंगदारी भी मांगने लगे हैं. ताजा मामला मोदीनगर का है. यहां एक सरकारी अधिकारी से 5 लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई है.

फोन कर रंगदारी ना देने पर अंजाम भुगतने की धमकी भी दी गई है. ये धमकी जेल में बंद कुख्यात बदमाश के नाम पर लगातार दी जा रही है. गाजियाबाद पुलिस से इस मामले की शिकायत की गई है. पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है. वहीं, पीड़ित अधिकारी बेहद खौफजदा हैं.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, गाजियाबाद के मोदीनगर मे गन्ना सामिति के सचिव अजय प्रताप के पास एक फोन कॉल आती है. उस कॉल को उठाते ही सचिव साहब काफी घबरा जाते हैं. उस कॉल पर सचिव साहब से बोला जाता है कि यदि उन्होंने 31 दिसंबर तक 5 लाख नहीं दिया, तो नए का जश्न नहीं मना पाएंगे.

इस कॉल के बाद से सचिव साहब बहुत घबराए हुए हैं. फोन पर बात करने वाले ने उनसे बताया कि ये रंगदारी मुजफ्फरनगर के सबसे कुख्यात बदमाश सुशील मूछ के नाम से मांगी गई है. इसके बाद यह भी कहा गया है कि यदि पैसे ना दिए गए, तो सचिव साहब को मौत के घाट उतार दिया जाएगा.

फोन करने वाले शख्स के बात करने के तरीके और उसके कॉन्फिडेंस को देखकर सचिव साहब काफी डरे हुए हैं. फोन करने वाले शख्स ने उन्हें पुलिस के पास जाने से भी मना किया है. फिलहाल पीड़ित ने इसकी शिकायत थाने में की है. पुलिस इस मामले की जांच करके सच्चाई का पता लगाने की कोशिश कर रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement