Advertisement

बड़े नोट पर मोदी की 12 बड़ी बातें, सर्कुलेशन में 77% तक 500-1000 के

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र के नाम संदेश में बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि मंगलवार आधी रात से 500 रुपये और 1000 रुपये के नोट अवैध हो जाएंगे और वे सिर्फ कागज के टुकड़े रह जाएंगे.

इस समय सर्कुलेशन में है पांच सौ-हजार के 84 फीसदी नोट इस समय सर्कुलेशन में है पांच सौ-हजार के 84 फीसदी नोट
अमित कुमार दुबे
  • नई दिल्ली,
  • 09 नवंबर 2016,
  • अपडेटेड 11:50 AM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र के नाम संदेश में बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि मंगलवार आधी रात से 500 रुपये और 1000 रुपये के नोट अवैध हो जाएंगे और वे सिर्फ कागज के टुकड़े रह जाएंगे. मोदी ने कहा कि यह कदम देश में काले धन की समस्या से निपटने के लिए उठाया गया है. उन्होंने यह भी कहा कि 11 नवंबर तक एटीएम से दिनभर में सिर्फ 2,000 रुपये ही निकाले जा सकेंगे, और उसके बाद धीरे-धीरे सीमा बढ़ाई जाएगी. इस काम को अंजाम देने के लिए बुधवार को बैंक और पोस्टऑफिस बंद रहेंगे.

Advertisement

पीएम मोदी के बड़े ऐलान:
1. आज आधी रात से 500 और 1000 रुपये के नोट बंद
2. 10 नवंबर से 30 दिसंबर तक बैंक और प्रमुख डाकघरों बदले जाएंगे 500 और 1000 के नोट
3. 2000 और 500 रुपये के नए नोट का जल्द बाजार में आएंगे
4. फिलहाल ATM से अब एक दिन में 2000 रुपये ही निकाले जाएंगे.
5. कुछ दिनों बाद 4000 रुपये ATM से निकालने की छूट.
6. पीएम ने ऐलान किया कि 9 और 10 नवंबर को ATM काम नहीं करेंगे.
7. 500 और हजार के नोटों के अलावा बाकी सभी नोट और सिक्के नियमित रहेंगे.
8. 11 नवंबर की रात्रि 12 बजे तक सभी सरकारी अस्पतालों में पुराने 500 के नोटों के भुगतान.
9. 11 नवंबर की रात 12 बजे तक रेलवे के टिकट बुकिंग काउंटर और हवाई अड्डों पर भी पुराने नोट मान्य होंगे.
10. नवंबर यानी बुधवार को डाकघर और बैंक बंद रहेंगे.
11. कुछ दिनों तक बैंक खातों से निकासी की सीमा 10,000 रुपये तक रहेगी.
12. खुदरा पेट्रोल पंप भी 11 नवंबर तक 500 और हजार के नोट स्वीकार करेंगे.

Advertisement

इस समय सर्कुलेशन में है पांच सौ-हजार के 77 फीसदी नोट
रिपोर्टों के मुताबिक इस समय सर्कुलेशन में 77 फीसदी नोट पांच सौ और एक हजार के हैं. पीएम मोदी के इस फैसले से एक बात साफ है कि सिर्फ 16 फीसदी नोट इस समय काम के ही हैं बाकी सब कागज के सिवाय और कुछ भी नहीं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement