Advertisement

पांच दिनों के लखनऊ दौरे पर संघ प्रमुख मोहन भागवत

माना जा रहा है कि संघ के कामकाज के अलावा मोहन भागवत चुनावों पर भी मंथन कर सकते हैं. सूत्रों के मुताबिक संघ प्रमुख सबकी सुनेंगे और फिर अपनी भी सुनाएंगे.

मोहन भागवत मोहन भागवत
प्रियंका झा/कुमार अभिषेक
  • लखनऊ,
  • 26 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 3:59 AM IST

संघ प्रमुख मोहन भागवत अपने पांच दिनों के दौरे पर लखनऊ पहुंचे हैं. लखनऊ के निराला नगर में रह कर RSS प्रमुख मोहन भागवत अवध, काशी, और कानपुर प्रांत के स्वयंसेवकों से अलग-अलग दिन मिलेंगे. कहने को तो संघ प्रमुख संघ कार्य की समीक्षा के लिए लखनऊ आ रहे हैं लेकिन संघ प्रमुख के लखनऊ दौरे को सियासी नजरिये से भी देखा जा रहा है.

Advertisement

माना जा रहा है कि संघ के कामकाज के अलावा मोहन भागवत चुनावों पर भी मंथन कर सकते हैं. सूत्रों के मुताबिक संघ प्रमुख सबकी सुनेंगे और फिर अपनी भी सुनाएंगे. उनके इस दौरे को उत्तर प्रदेश में चुनाव से जोड़ कर देखा जा रहा है. बीजेपी अब तक अपने उम्मीदवार तय नहीं कर पाई है, जबकि कहा जा रहा था कि जुलाई में ही पहली लिस्ट आ जाएगी. बैठक के बहाने संघ प्रमुख सीएम उम्मीदवार को लेकर वे कार्यकर्ताओं का मन भी टटोल सकते हैं.

बीजेपी के भीतर सबसे बड़ा संकट तो मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर है. बीजेपी से यूपी चुनाव में सीएम उम्मीदवार कौन हो, पार्टी में घमासान मचा है. योगी आदित्यनाथ से लेकर वरुण गांधी तक कई नाम और चेहरे हैं लेकिन बीजेपी किसे आगे करे इसे लेकर पार्टी में संकट और संशय दोनो बरकरार है. बिना चेहरा उतारे बीजेपी बिहार में मात खा चुकी है जबकि आसम में बीजेपी चेहरे को आगे कर जीत चुकी है. ऐसे में संघ प्रमुख के दौरे से इसपर भी मंथन की उम्मीद है.

Advertisement

आगरा के बाद लखनऊ
संघ प्रमुख मोहन भागवत अभी चार दिनों तक आगरा में थे. जहां मोहन भागवत संघ के दलित ऐजेंडे को सेट करते दिखे. संघप्रमुख ने दलित परिवारों संग भोजन किया. माना जा रहा है कि भागवत ने कार्यकर्ताओं को मोदी सरकार की आलोचना ना करने की हिदायत भी दी. जगह-जगह जा कर वे विधान सभा चुनाव को लेकर फीडबैक ले रहे हैं. पिछले महीने मोहन भागवत हफ्ते भर तक कानपुर में थे. कानपुर के विठूर के प्रांत प्रचारकों की बैठक में उन्होंने मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर भी फीडबैक ली थी. पांच दिनों के लखनऊ के प्रवास में संघ प्रमुख संघ कार्य के साथ आगामी विधानसभा चुनाव में बीजेपी के हालत पर फीडबैक ले सकते हैं. यही वजह है संघप्रमुख का ये दौरा अहम माना जा रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement