Advertisement

संविधान को लेकर मोहन भागवत के नाम से वॉट्सऐप मैसेज, FIR दर्ज

ईश्वर जिंदल नाम के शख्स ने पंचकूला थाने में दी गई अपनी शिकायत में कहा है कि मोहन भागवत के खिलाफ झूठा आरोप लगाया गया कि उन्होंने एक नया संविधान लिखा है जो हिन्दू धर्म पर आधारित है. ईश्वर जिंदल ने कहा कि वॉट्सऐप पर ये झूठा संदेश फैलाया गया कि भारत को हिन्दू राष्ट्र घोषित कर दिया गया है.

हरियाणा पुलिस ने सोशल मीडिया यूजर के खिलाफ FIR दर्ज की है. (फाइल फोटो) हरियाणा पुलिस ने सोशल मीडिया यूजर के खिलाफ FIR दर्ज की है. (फाइल फोटो)
सतेंदर चौहान
  • चंडीगढ़,
  • 19 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 2:50 PM IST

  • सोशल मीडिया यूजर के खिलाफ FIR
  • संघ की छवि बदनाम करने का आरोप
हरियाणा के पलवल में एक अज्ञात सोशल मीडिया यूजर के खिलाफ राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत को ट्रोल करने के लिए मुकदमा दर्ज किया गया है. संघ कार्यकर्ता ईश्वर जिंदल ने पंचकूला में शिकायत की थी, जिसके आधार पर सेक्टर-10 पुलिस थाने में सेक्शन 153-ए, 153बी, 295-ए के तहत केस दर्ज किया गया है.

पंचकूला में FIR

Advertisement

ईश्वर जिंदल ने पंचकूला थाने में दी गई अपनी शिकायत में कहा है कि मोहन भागवत के खिलाफ झूठा आरोप लगाया गया कि उन्होंने एक नया संविधान लिखा है जो हिन्दू धर्म पर आधारित है. ईश्वर जिंदल ने कहा कि वॉट्सऐप पर ये झूठा संदेश फैलाया गया कि भारत को हिन्दू राष्ट्र घोषित कर दिया गया है.

संघ प्रमुख के नाम से फर्जी संदेश

शिकायतकर्ता के मुताबिक इस वॉट्सऐप मैसेज में ये भ्रम फैलाया गया कि देश में धर्म के आधार पर नागरिकता दी जाएगी. शिकायतकर्ता ने कहा है कि ये मैसेज संघ को बदनाम करने के मकसद से लिखा गया है. इस मैसेज में संघ प्रमुख मोहन भागवत की फोटो लगाई गई है. शिकायतकर्ता ने कहा है कि इस तरह के मैसेज का मतलब संघ को बदनाम करना है. इस शख्स ने कहा है कि ऐसा करने वाले शख्स को तुरंत गिरफ्तार किया जाए षड्यंत्र का पर्दाफाश किया जाए. ईश्वर जिंदल ने कहा है कि देश को जाति और धर्म के आधार पर बांटने की कोशिश को तुरंत विफल किया जाना चाहिए.

Advertisement

पंचकूला के सेक्टर-10 के स्टेशन इंचार्ज नरेंद्र सिंह ने कहा है कि इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है और कार्रवाई की जा रही है. बता दें कि कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर इस तरह का एक मैसेज वायरल हो रहा था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement