Advertisement

RSS की सरकार से अपील, पूरे देश में लागू हो एनआरसी

RSS ने पूरे देश में एनआरसी लागू करने की अपील की है. RSS के सरकार्यवाह भैय्याजी जोशी ने कहा कि एनआरसी पूरे देश में लागू होना चाहिए.

RSS ने पूरे देश में एनआरसी लागू करने की अपील की (फाइल फोटो) RSS ने पूरे देश में एनआरसी लागू करने की अपील की (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 18 अक्टूबर 2019,
  • अपडेटेड 5:12 PM IST

  • पूरे देश में लागू हो एनआरसी: भैय्याजी जोशी
  • उन्होंने ये बातें ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में कही

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) ने पूरे देश में एनआरसी लागू करने की अपील की है. RSS के सरकार्यवाह भैय्याजी जोशी ने कहा कि एनआरसी पूरे देश में लागू होना चाहिए. किसी भी सरकार का काम है कि देश में घुसपैठियों की पहचान करे और नीति बना कर उसके आधार पर उचित कार्रवाई करे. अभी तक यह प्रयोग केवल असम में हुआ है. इसे पूरे देश में लागू करना चाहिए.

Advertisement

वहीं अयोध्या में राम मंदिर निर्माण पर उन्होंने कहा कि हमारा यह मानना रहा है कि अयोध्या में श्रीरामजन्मभूमि पर मंदिर निर्माण को लेकर सभी बाधाओं को समाप्त किया जाना चाहिए. अब इस मामले को लेकर न्यायालय में सुनवाई पूरी हो चुकी है. अब सबको निर्णय की प्रतीक्षा करनी चाहिए और हम आशा करते हैं कि निर्णय हिन्दुओं के पक्ष में आएगा.

भैय्याजी जोशी ने ये बातें शुक्रवार को ओडिशा में पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कही. वे संघ की तीन दिवसीय अखिल भारतीय कार्यकारिणी की बैठक के अंतिम दिन भुवनेश्वर में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे.

समान आचार संहिता पर उन्होंने कहा कि ये मांग काफी पुरानी है. संविधान निर्माण के समय ही इसका फैसला हो जाना चाहिए था. यह सभी के हित में है और किसी भी देश में उसके नागरिकों के लिए एक समान कानून होना ही चाहिए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement