Advertisement

RSS नेता का बयान- कोई भी पार्टी संघ कार्यकर्ताओं को नहीं स्वीकारती

उन्होंने कहा, 'कांग्रेस ने असम में उग्रवाद के समय में हमारे कामकाज में कभी रोक टोक नहीं की. लेकिन साथ ही वह हमारे कार्यकर्ताओं की हत्या रोकने में नाकाम रही.'

RSS नेता गोपाल कृष्ण (PHOTO:IVSK) RSS नेता गोपाल कृष्ण (PHOTO:IVSK)
जावेद अख़्तर
  • नई दिल्ली,
  • 25 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 10:53 AM IST

संघ के वरिष्ठ पदाधिकारी कृष्ण गोपाल ने कहा है कि आरएसएस कार्यकर्ता कांग्रेस सहित किसी भी राजनीतिक दल में शामिल होने के लिए आजाद हैं, लेकिन विपक्षी पार्टी उन्हें नहीं अपनातीं.

पूर्वोत्तर में बीजेपी के उदय पर एक परिचर्चा में गोपाल ने कहा कि क्षेत्र में कांग्रेस ने संघ के कामकाज में कभी रोक टोक नहीं की. उन्होंने कहा, 'कांग्रेस ने असम में उग्रवाद के समय में हमारे कामकाज में कभी रोक टोक नहीं की, लेकिन साथ ही वह हमारे कार्यकर्ताओं की हत्या रोकने में नाकाम रही.' दरअसल उनसे पूछा गया था कि क्या बीजेपी और कांग्रेस के बीच असम में संकट के दौरान कोई तालमेल था.

Advertisement

कृष्ण गोपाल ने कहा कि संघ ने अपने कार्यकर्ताओं को कांग्रेस में शामिल होने से कभी नहीं रोका, लेकिन विपक्षी पार्टियां उन्हें एंट्री नहीं देती हैं.

उन्होंने कहा, 'हमारे कार्यकर्ता कांग्रेस सहित किसी भी राजनीतिक दल में शामिल होने के लिए आजाद हैं, लेकिन पार्टी उन्हें नहीं अपनाती और संघ कार्यकर्ताओं के लिए अपने दरवाजे बंद कर देती हैं.'

कृष्ण गोपाल ने कहा कि विपक्षी पार्टियां न सिर्फ उन्हें खारिज करती हैं बल्कि वैचारिक प्रतिबद्धता को लेकर उनका मजाक भी उड़ाती हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement