Advertisement

RSS से जुड़े संगठन ने कहा- 'बजट गरीब विरोधी, कॉरपोरेट को फायदा'

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़े भारतीय मजदूर संघ ने आम बजट को गरीब विरोधी बताया है. बीएमएस ने कहा कि इस बजट का मकसद चुने हुए कॉरपोरेट को फायदा पहुंचाना है.

भारतीय मजदूर संघ ने किया बजट का विरोध भारतीय मजदूर संघ ने किया बजट का विरोध
विजय रावत
  • नई दिल्ली,
  • 02 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 3:01 PM IST

वित्त मंत्री अरुण जेटली के बुधवार को संसद में पेश आम बजट को जहां बीजेपी और उससे जुड़े संगठन गरीबों-किसानों का बजट बताकर अपनी पीठ ठोंक रहे हैं, वहीं आरएसएस से जुड़े भारतीय मजदूर संघ ने इसे पूरी तरह गरीब विरोधी बताते हुए देशभर में इसके खिलाफ मोर्चा खोल दिया है.

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़े भारतीय मजदूर संघ ने आम बजट को गरीब विरोधी बताया है. बीएमएस ने कहा कि इस बजट का मकसद चुने हुए कॉरपोरेट को फायदा पहुंचाना है. संगठन ने इसके खिलाफ देशभर में आज से प्रदर्शन करने का ऐलान किया है. आज वो इसके खिलाफ जंतर-मंतर पर प्रदर्शन कर रहा है.

Advertisement

भारतीय मजदूर संघ के जोनल सेक्रेटरी पवन कुमार ने कहा कि बजट गरीब विरोधी है, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता. मिड डे मील के कार्यकर्ताओं की अनदेखी की गई है. सामाजिक सुरक्षा जैसी कोई चीज नहीं है. ईपीएफ का ध्यान नहीं रखा गया है. बजट के खिलाफ हमारे दो करोड़ कार्यकर्ता देशभर में प्रदर्शन करेंगे. अगर जरूरत पड़ी तो हम इसके खिलाफ पीएम को भी लिखेंगे. सरकार केवल कॉरपोरेट के लिए काम नहीं कर सकती.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement