Advertisement

उत्तर प्रदेश: विवाह समारोह में बम से हमला कर RTI कार्यकर्ता की हत्या

उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले के कोतवाली देहात क्षेत्र के श्यामपुर नदौना गांव में वैवाहिक कार्यक्रम के बीच बदमाशों द्वारा आरटीआई कार्यकर्ता पर बमों से हमला किए जाने का मामला सामने आया है. इस मामले में पांच महिलाओं सहित नौ लोग घायल हो गए.

उत्तर प्रदेश के बहराइच की घटना उत्तर प्रदेश के बहराइच की घटना
मुकेश कुमार/IANS
  • लखनऊ,
  • 06 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 11:55 PM IST

उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले के कोतवाली देहात क्षेत्र के श्यामपुर नदौना गांव में वैवाहिक कार्यक्रम के बीच बदमाशों द्वारा आरटीआई कार्यकर्ता पर बमों से हमला किए जाने का मामला सामने आया है. इस मामले में पांच महिलाओं सहित नौ लोग घायल हो गए.

पुलिस ने सभी घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया. वहीं आरटीआई कार्यकर्ता की हालत गंभीर को देखते हुए उन्हें ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया गया, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, जिले के कोतवाली देहात के श्यामपुर नदौना गांव में एक व्यक्ति के यहां चल रहे वैवाहिक कार्यक्रम में आरटीआई कार्यकर्ता 37 वर्षीय ओमप्रकाश वर्मा शामिल थे.

इसी दौरान राजकुमार यादव और उसके साथी ओम प्रकाश से छात्रवृत्ति मामले में आरटीआई से मांगी गई जानकारी को लेकर विवाद होने लगा. जब तक लोग बीच-बचाव करते, हमलावरों ने ओम प्रकाश पर बमों से हमला कर दिया. कुछ हमलवरों ने गोलियां भी चलाई.

इस घटना में ओम प्रकाश, कलावती (50), संदीप (21), रेखा वर्मा(30), मनोज(25), संगीता (25), रामावती(40), पूनम (30), श्याम बिहारी (62) गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया.

वहां ओमप्रकाश की हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने उसे ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया. लेकिन रास्ते में उसकी मौत हो गई. बताया जाता है कि गांव में चल रहे स्कूल में छात्रवृत्ति में गड़बड़ी को लेकर ओम प्रकाश ने आरटीआई के जरिए जानकारी मांगी थी.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement